होली पर न करना हुड़दंग, पुलिस की रहेगी सभी पर नजर

देहरादून। होली खुशियों और रंगों का त्यौहार है। सूबे की पुलिस ने भी इन खुशियों में कमी न आए इसके लिए कमर कास ली है। पुलिस ने शहर में किसी भी तरह के हुड़दंग व अशांति को रोकने के लिए चेकिंग अभियान के आदेश दिए हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि होली के मौके पर जिले के हर इलाके में पुलिस की तैनाती की जाएगी। साथ कोई शान्ति को भंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

होली

गौरतलब है कि होली को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस ने पूरे प्रबंध कर लिए हैं। जगह-जगह पर पुलिस की टीम लगा दी गई है। होली के दौरान एल्को मीटर के साथ चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- योग इंस्ट्रक्टर ने की जापानी महिला से छेड़छाड़, पुलिस ने किया अरेस्ट

बता दें शहरभर में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस विभाग ने रोडमैप तैयार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने सभी लोगों से त्योहार के मौके पर शान्ति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही होलिका दहन को लेकर स्थान चिह्नित कर दिया है।

इसके अलावा शराबियों से निपटने के लिए चौराहों पर पुलिस को चेकिंग करने को कहा गया है। साथ ही उच्च अधिकारियों को फोर्स की डिमांड दी जा चुकी है। इसके साथ ही किसी भी तरह के शरारत की सूचना तुरंत ही पुलिस कंट्रोल रूम को भी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें:-होली के रंग में खलल डाल सकता है मौसम, बारिश की संभावना

जिसके बाद पुलिस की स्पेशल मोबाइल टीम हुड़दंगियों से सख्ती से निपटेगी। पुलिस की टीम को वीडियो कैमरे भी दिए जाएंगे। जिससे की हुड़दंग करने वालों की चिह्नित किया जा सके।

देखें वीडियो:-

LIVE TV