…जब भीड़ के तेवर देख सहम गई पुलिस

रूढ़की कोतवाली पर भीड़रुड़की। उत्तराखंड में सड़क बाधित लूट, डकैती, हत्या की घटनाएं इस कदर बढ़ गयी हैं। जिससे वहां की पुलिस भी हैरत में आ चुकी है। इस तरह के अपराधों को पिछले दिनों पुलिस ने खुलासे भी किए हैं। ऐसा ही दोहरा हत्याकांड का मामला बेलड़ा से सामने आया है। जिसमें पांच अगस्त को इंद्र सिंह (70) और उनके भतीजे मेघराज (50) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी। इसकी भनक ग्रामीणों को लगने के बाद उन्होंने कोतवाली पर हमला कर दिया।

देहात क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में अपराधों का स्तर अचानक बढ़ चुका है। जिनमें सड़क बाधित कर लूट, डकैती, हत्या की कई घटनाएं हुईं हैं। कुछ घटनाओं का पुलिस खुलासा भी कर चुकी है। बेलड़ा में दोहरे हत्याकांड के खुलासे को लेकर भी पुलिस पर भारी दबाव है।

राम रहीम पर बन रही बायोपिक की शुरू हो रही शूटिंग, जुड़े दो कंट्रोवर्शियल स्‍टार्स

जिस तरह से अपराध हो रहे हैं, उसके खिलाफ लोगों ने एक जुट होकर कोतवाली में हंगामा मचा रखा है भीड़ का आक्रोश देख पुलिस प्रशासन भी हैरान है। एक बार तो उग्र भीड़ कोतवाली में हमला कर पुलिस कर्मियों पर टूट पड़ी। भीड़ के तेवर देख एक बार पुलिस कर्मी भी दहशत में आ गए थे। हर वारदात के बाद संदिग्धों से पूछताछ के लिए पुलिस उठाती रही है। दोहरे हत्याकांड के मामले में ग्रामीणों की भीड़ ने जिस तरह कोतवाली पर हमला किया उसे सीधे पुलिस को चुनौती मिलना माना जा रहा है।

भीड़ इस कदर गुस्से में थी, कि कोतवाली में आग लगाने की धमकी तक दे डाली। पुलिस को भी यह अंदाजा नहीं था, कि उग्र भीड़ इतनी ज्यादा तादात में होगी। पुलिस इस मामले में पहले भी हिरासत में लिए गए संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर चुकी है। दो दिन पहले पुलिस को कुछ नए सुराग हाथ लगे हैं। उसके तहत छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।

अनौपचारिक बातचीत में अधिकारी बताते हैं कि हत्याकांड में इन छह लोगों की शामिल होने की बात सामने आ चुकी है। एक-दो दिन में इसका जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। पहले सोमवार को खुलासे की तैयारी की जा रही थी। इसकी भनक ग्रामीणों को लगने के बाद उन्होंने कोतवाली पर हमला कर दिया। भीड़ हिरासत में लिए युवकों को फंसाने का आरोप लगा रही थी। पुलिस को शक है कि इस मामले में दबाव बनाने के लिए कुछ लोग पर्दे के पीछे से काम कर रहे थे। पुलिस अपने कदम अब फूंक-फूक कर रख रही है।

मुख्य द्वार से वास्तु दोष को कहें अलविदा, घर में खुशियां करेंगी वास

 

LIVE TV