थानाध्यक्ष ने वर्दी को किया कलंकित! एसपी ने दिए जांच के आदेश

अमृत लाल

बस्ती। सीएम योगी की पुलिस पर कैसे विश्वास करे जनता क्योंकि जिसका जिम्मा लोगों की सुरक्षा करने का है। अगर वही रक्षक से भक्षक बन जाए। ऐसे में बस्ती पुलिस पर लोग कैसे विश्वास करेंगे। यह अपने आप में सोचने वाली बात है।

थानाध्यक्ष

दरअसल, बस्ती जिले के हरैया थाने पर जहां एक महिला ने थानाध्यक्ष हरैया कपिल मुनि पर आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष ने अपने आवास पर बुलाकर मेरे साथ छेड़खानी की और रेप करने का प्रयास किया।

किसी तरह हम वहां से चिल्लाते हुए भागे। जब इसकी सूचना हम पुलिस अधीक्षक बस्ती को दिए तो उन्होंने तत्काल एडिशनल SP को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बस्ती से भेजकर प्रार्थना पत्र लेने को कहा। और पूरे प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें:- थानाध्यक्ष की घूसखोरी से परेशान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने काटा थाने में हंगामा

सीओ हरैया के यहां पीड़िता का बयान हुआ। लेकिन थानाध्यक्ष हरैया की पकड़ सत्ता के गलियारों में होने के नाते अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। महिला न्याय के लिए भटक रही है।

वहीँ इस पूरे मामले में बस्ती पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। क्योंकि पुलिस से मामला जुड़ा होने के नाते मीडिया को कोई अधिकारी बयान नहीं देना चाह रहा है।

यह भी पढ़ें:- खाकी वर्दी में फर्जी दरोगा का रौब, चोरी की बाइक के साथ हुआ गिरफ्तार

वहीँ दूसरा मामला हरैया थाना क्षेत्र के पौली गांव का है। जहां की युवती ने छेड़छाड़ से तंग आकर थाने में तहरीर दी। लेकिन कुछ हुआ नहीं। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी नहीं हुई। पीड़िता ने बताया कि मैं थाना हरैया पर कई बार चक्कर लगाई। लेकिन मेरी सुनवाई नहीं हुई दरोगा जी कहते हैं कि सत्ता पक्ष का दबाव है। इसलिए मैं कोई कार्यवाही नहीं कर पाऊंगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV