भंसाली और सेंसर बोर्ड हुए पीछे, करणी सेना के निशाने पर पीएम मोदी

नई दिल्ली| बॉलीवुड फिल्म पद्मावत के रिलीज हो जाने के बाद भी करणी सेना का विरोध जारी है. अभी तक भंसाली और सेंसर बोर्ड की बात करने वाली करणी सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है.

करणी सेना का विरोध

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके करणी सेना ने कहा कि पद्मावत पर पीएम मोदी की चुप्पी कई सवालों को जन्म दे रही है. करणी सेना ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि ‘वो इस मुद्दे पर खामोश क्यों हैं. क्यों पीएम कुछ नहीं बोल रहे हैं?

करणी सेना का विरोध जारी

यह भी पढ़ें : इतिहास की रक्षा का ‘ठेका’ लेने वाली करणी सेना का इतिहास भी जान लीजिए

जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान करणी सेना के प्रतिनिधियों ने फिल्म पद्मावत का विरोध करने वाली राज्य सरकारों का शुक्रिया भी अदा किया.

यह भी पढ़ें : अब देर से आएगी तबाही, प्रलय की घड़ी की गई पीछे

इस दौरान करणी सेना ने राजपूत नेता सूरज पाल अमू को छोड़े जाने की मांग की. गुरुग्राम में फैली अशांति और हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किए गए हरियाणा के नेता सूरज पाल फिलहाल जेल में बंद हैं.

 

 

LIVE TV