एकतरफा प्यार में आशिक बना दरिंदा, पहले की पिटाई फिर तेल छिड़क कर लगाई आग

लखनऊ: कहते हैं प्यार ईश्वर की बनाई सबसे बड़ी नेमत है लेकिन यही नेमत अगर हैवानियत का रूप अख्तियार कर ले तो पूरी दुनिया को झकझोर देने वाली और जिंदगियां तबाह करने का जरिया बन जाती है. इश्क और आशिकी शब्दों से इत्तेफाक रखने वाले शायरों ने इसे जज्बातों के सम्प्रेषण का माध्यम कहा है लेकिन वहीं हैवानियत का रूप लेने पर मानसिक विकृति की संज्ञा भी दी गयी है. उत्तर प्रदेश जो आए दिन इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटनाओं से दो चार होता रहा है, अब एक और रूह कंपा देने वाली और सोचने पर मजबूर कर देने वाली घटना के साथ चर्चा में है.यूपी

यह भी पढ़ें: PWD घोटाला: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ी, 10 करोड़ की हेराफेरी में केजरीवाल के रिश्तेदार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एकतरफा प्यार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आजमगढ़ के निजामाबाद में एकतरफा प्यार में पागल लड़के ने लड़की के घर में घुसकर पहले उसकी पिटाई की और उससे भी उस सिरफिरे आशिक का मन नहीं भरा तो उसने उस लड़की पर तेल छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया. बुरी तरह से आग में झुलसी पीड़ित लड़की को किसी तरह वाराणसी के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

घटना आज़मगढ़ के निजामाबाद की है, जहां एक मुस्लिम लड़के ने एक हिन्दू लड़की से एक तरफा प्यार करने के चक्कर में  नाकाम होने पर उसके घर में घुसकर पहले तो उसे मारा पीटा फिर बाद में उस पर तेल छिडक कर जला दिया. गंभीर हालत में लड़की को वाराणासी लाया गया. पहले तो लड़की को BHU के ट्रामा सेंटर ले जाया गया फिर वहां जगह नही होने पर मंडलीय चिकित्सालय लाया गया. डॉक्टर के अनुसार लड़की 75 प्रतिशत जाली हुई है जिसकी हालत नाजुक है.

यह भी पढ़ें: उत्तर भारत जीतने के बाद अब साउथ पर नजर, मोदी-रजनी से करिश्मे की उम्मीद

एकतरफा प्यार में लड़की को नुकसान पहुंचाने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले मुंबई के अंधेरी में भी पिछले महीने एक युवती की सिरफिरे आशिक ने सरेआम हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शक है कि एक तरफा प्यार के चलते आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया.

ऐसी तमाम घटनाओं के बारे में सबकी अपनी-अपनी राय होती है लेकिन निश्चित तौर पर समाज पर कोई इतना हावी नही हो सकता कि इंसानियत को शर्मसार करने पर उतर आए. ऐसी घटनाएँ परिचायक हैं कि मानसिक रोगियों के लिए प्यार साजिशों को अंजाम देने वाले बहाने से ज्यादा कुछ भी नहीं है.

LIVE TV