PWD घोटाला: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ी, 10 करोड़ की हेराफेरी में केजरीवाल के रिश्तेदार गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें एक के बाद एक थमती नजर नही आ रही हैं. पहले पार्टी के अहम सदस्यों का पार्टी से बाहर जाना फिर राज्यसभा सीट से लेकर टिकट आवंटन तक में पार्टी संदेह के घेरे में आ चुकी है. अन्य पार्टियों पर खुलेआम आरोपों की झड़ी लगाने वाले केजरीवाल का राजनीतिक सफर काफी चुनातीपूर्ण रहा है. दिल्ली ऐंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (ACB) ने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार को गिरफ़्तार किया है.  बताया जा रहा है कि एसीबी ने केजरीवाल के साढू के बेटे विनय बंसल को गिरफ़्तार किया है.केजरीवाल

एन्टी करप्शन ब्रांच ने यह गिरफ्तारी गुरुवार सुबह की है. केजरीवाल के साढू सुरेंद्र बंसल पर PWD में फर्जीवाड़े के आरोप लगे लेकिन बीते साल उनकी मौत हो गई.  इस कथित घोटाले में आरोप है कि केजरीवाल के साढू की कंपनी रोड और सीवर के ठेकों में अनियमितता की है और फ़र्ज़ी बिल लगाकर सरकार को 10 करोड़ का चूना लगाया.

यह भी पढ़ें: उत्तर भारत जीतने के बाद अब साउथ पर नजर, मोदी-रजनी से करिश्मे की उम्मीद

आपको बता दें कि 24 मई को एसीबी ने 10 करोड़ रुपये के पीडब्ल्यूडी घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिवंगत साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के निवास पर छापा मारा था. एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि यह छापेमारी बंसल के निवास व एजेंसी की जांच के दायरे में आए प्रमोटरों के दो अन्य कार्यालयों पर की गई. छापेमारी के दौरान जांचकर्ताओं ने कई दस्तावेज जब्त किए.

एसीबी की यह कार्रवाई 9 मई को लोक निर्माण विभाग घोटाले में बंसल व वरिष्ठ पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए जाने के बाद की गई. जांच एजेंसी ने पीडब्ल्यूडी के छह इंजीनियरों से 13 मई को पूछताछ की थी. बंसल व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के खिलाफ तीन रिपोर्ट यह पाए जाने के बाद दर्ज की गईं कि अलग-अलग कामों के लिए कई बिलों को अलग-अलग कंपनियों द्वारा मंजूरी दी गई थी.

यह भी पढ़ें: आपस में भिड़ी दुनिया की दो महाशक्तियां, दोनों तरफ से दागी गयी मिसाइलें

गौरतलब हो कि आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने हाल ही में पंजाब चुनाव में विपक्षियों पर लगाए गये आरोपों के लिए कोर्ट का सामना कर रहे थे जिससे निजात पाने के लिए उन्होंने माफीनामे की पेशकश की थी. खुद के लगाए आरोपों से किनारा करने के लिए पार्टी पहले ही बैकफुट पर नजर आ रही है.

मामले में सुरेंद्र कुमार बंसल का नाम भी सामने आया, जिनका 7 मई को निधन हो गया. वह एक ड्रेन परियोजना व फुटपाथ के सुधार कार्य से जुड़े थे. इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर शनि मंदिर से लेकर बकोली गांव के नाला संख्या-6 तक के सुधार का काम शामिल था. इससे पहले 18 मई को एसीबी ने कहा था कि उसने बंसल से जुड़ी पीडब्ल्यूडी परियोजना के निरीक्षण का आदेश दिया है.

LIVE TV