PIHU का TRAILER का हुआ लांच, रोंगटे खड़े कर देगी कहानी

रजत शुक्ला 

बॉलीवुड में बच्चों पर आधारित कई फिल्में बनी हैं। जिनमें से ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं। जैसे आमिर खान की फिल्म तारे ज़मी पर या फिर महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ सभी चाइल्ड आर्टिस्ट ने बेहद बेहतरीन किरदार निभाया था। ऐसी एक चाइल्ड आर्टिस्ट पर बनी फिल्म ‘पीहू’ निर्देशक विनोद कापड़ी लेकर आ रहे हैं।

फिल्में हिट

जिसका ट्रेलर आज रिलीज़ किया गया ट्रेलर में एक दो साल की बच्ची को दर्शाया गया है। फिल्म की कहानी असल जिंदगी की कुछ घटनाओं से प्रेरित है।  ट्रेलर में दिखया गया है कि एक बच्ची जो की घर में आकेली है मां के साथ है जो की बेसुद पढ़ी है। हालांकि फिल्म के ट्रेलर में इस बच्ची को बहुत छोटे और समझदार दर्शाया गया है। ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी एक ऐसी बच्ची की है जो घर में अपनी मां के साथ है।

पद्मावती के बाद अब इस फिल्म को लेकर संगठनों ने किया हल्लाबोल

उस घर में कोई अनहोनी घटी है। बच्ची घर में अकेली है और वो जिस फ्लैट में रहती है वो भी एक चौथी या पांचवीं मंजिल पर है। फिल्म के ट्रेलर में कुछ ऐसी बातें हैं जो इस फिल्म को दिलचस्प बनती है। जैसे की क्या बच्ची की कोई मदद करेगा? क्या बच्ची इन मुश्किलों से बाहर निकल पाती है? अब ये सब फिल्म को देखने के बाद ही पता चलेगा जो की 16 तारीख को रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला ने किया है और निर्देशक विनोद कापड़ी हैं।

LIVE TV