पद्मावती के बाद अब इस फिल्म को लेकर संगठनों ने किया हल्लाबोल

रजत शुक्ला 

हिन्दुतान में ऐतिहासिक फिल्मों का रिलीज़ होना अब एक अभिशाप सा बनता जा रहा है। तभी तो आए दिन किसी न किसी फिल्म का लेकर कोई न कोई नया संगठन आपनी मांग मनवाने पर अड़ जाता है|

sunny leone

हम उस देश की बात कर रहे हैं जिस देश का इतिहास इतना मजबूत होने के बाद भी उसी देश में फिल्मों के रिलीज़ होने से पहले बवाल होना एक बड़े सवाल को खड़ा करता है।

अब नया विरोध अभिनेत्री सनी लियोनी की फिल्म वीरमदेवी को लेकर हो रहा है। आप को बता दें क् फिल्म में सनी लीड रोल निभा रही हैं। जिसको लेकर कर्नाटक के कुछ संगठन इसका विरोध कर रहे हैं।

बता दें कि कन्नड़ रक्षना वेदिके युवा सेना का कहना है कि सनी का इस फिल्म में होना एक ऐतिहासिक किरदार का अपमान है। इस संगठन ने धमकी दी है कि यदि फिल्म को नहीं रोका गया तो पद्मावत जैसा विरोध किया जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ युवाओं ने विरोध में ब्लेड से हथेली भी काट ली हैं।

अक्षर धाम के शहीद कमांडो सुरजन सिह को स्कूल व सेना ने किया याद

संगठन के प्रमुख आर. हरीश ने कहा- ये सही नहीं है कि सनी लियोनी किसी ऐसे ऐतिहासिक किरदार को निभाएं, जिसने हिन्दू हितों का संरक्षण किया। सनी लियोनी एडल्ट फिल्म स्टार के रूप में जानी जाती हैं। उन्हें ऐसा किरदार नहीं निभाना चाहिए, जो न सिर्फ कर्नाटक में बल्कि पूरे देश में मशहूर है। कर्नाटक में वीरमदेवी ने कई मंदिर बनवाए हैं।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले भी फिल्म पद्मावत को लेकर भी कुछ इसी तरह का विरोध राजपूत संगठनों ने किया था। जिसके बाद फिल्म नाम बदल कर रिलीज़ की गई थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

 

 

 

LIVE TV