
शनिवार को देशभर के 47 शहरों में रोजगार मेले का आयोजन हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को बढ़ावा देना है। उन्होंने जोर देकर कहा, “हमारा मंत्र है- बिना पर्ची, बिना खर्ची।”
रोजगार मेला केंद्र सरकार का एक विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर तेजी से सरकारी नौकरियां प्रदान करना है। पीएम मोदी ने बताया कि इस पहल के जरिए अब तक लाखों युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में रोजगार मिल चुका है, जो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह अभियान युवाओं में यह भरोसा जगाता है कि सिफारिश या रिश्वत के बिना, केवल काबिलियत के दम पर सरकारी नौकरी हासिल की जा सकती है।