यूपी के इन शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव, जानें अपने शहर में तेल की कीमतें।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, आगरा, बरेली और प्रयागराज में आज 29 अगस्त को पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम जानने के लिऐ पढ़ें ये रिपोर्ट।आज देशभर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार भारत में ईंधन के दामों को तय किया जाता है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। इनमें लखनऊ, बरेली, प्रयागराज और वाराणसी आगरा, मेरठ, कानपुर और गोरखपुर शामिल हैं। आज पेट्रोल के दाम में कुछ पैसों की गिरावट दर्ज की गई है। आइए जानते इन शहरों में आज पेट्रोल, डीजल के भाव।

A fuel pump attendant fills a motorbike with petrol at a gas station, as fuel prices continue to rise, in Amritsar on June 26, 2020. (Photo by NARINDER NANU / AFP)

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज, राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पेट्रोल 97.06 और डीजल 90.25 रुपये प्रति, आगरा में पेट्रोल 96.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.27 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ ही मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर है।
कानपुर शहर में आज पेट्रोल 96.33 रुपये और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। जनपद गोरखपुर में पेट्रोल 96.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.92 रुपये प्रति लीटर है। बरेली में पेट्रोल 96.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.98 रुपये प्रति लीटर है। कुंभनगरी प्रयागराज में पेट्रोल 97.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर है। उत्तर प्रदेश में LPG गैस 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में 1,115 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रहा है।

अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना जानने के लिए आप इसे SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

IND vs PAK: रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

LIVE TV