IND vs PAK: रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

एशिया कप के अपने पहले मैच में भारत ने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 148 रन का लक्ष्य रखा था और भारत ने पांच विकेट खोकर आखरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके साथ ही 2021 में हुई हार का बदला भारत ने ले लिया है।

भारत की जीत के साथ शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने जूझती नजर आई।19.5 ओवर में 147 रन पर पाकिस्तान टीम ऑलआउट हो गई। बाबर आजम 10 रन बनाकर भुनेश्वर कुमार का शिकार हुए। मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। भारतीय टीम ने शानदार बॉलिंग की। भुवनेश्वर कुमार ने 4 और हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए। भारत ने बैटिंग करते हुए रोमांचक मुकाबले को 19.4 ओवर में पांच विकेट से जीत लिया। हार्दिक ने छक्का लगाकर मैच जिताया। के.एल. राहुल के 0 पर आउट होने के बाद विराट कोहली ने पारी सम्भालते हुए 35 रन बनाए, रोहित ने 18 गेंद पर 12 रन बनाए, रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन और हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट लिए।

नवजानवजात शिशु की मौत पर डिप्टी CM बृजेश पाठक का एक्शन, 24 घंटे में तलब की रिपोर्ट


प्रधानमंत्री ने भारतीय टीम को बधाई दी है।

उन्होंने लिखा “भारतीय टीम ने आज के #AsiaCup2022 मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया है। उन्हें जीत की बधाई।”

LIVE TV