फ्लाइट में यात्री ने कहा मच्छरों को निकालो, तो स्टाफ ने पैसेंजेर को ही निकाल दिया
लखनऊ। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर मच्छरों को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद फ्लाइट के स्टाफ ने यात्री और उसके सामान को बाहर फेंक दिया। यात्री ने इसकी शिकायत एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस के पास दर्ज कराई। यात्री लखनऊ के बड़े अस्पताल में डॉक्टर हैं और उन्होनें एयर होस्टेस सोनाली से फ्लाइट में से मच्छर भगाने के लिये कहा था।
दरअसल मामला यह है कि लखनऊ से बेंगलूरू जा रहे एक डॉक्टर ने फ्लाइट की एयर होस्टेस को मच्छर लगने की शिकायत की और उसका उपाय करने को कहा, लेकिन एयर होस्टेस ने उनकी शिकायत का उपाय करने के बजाय धमकी देते हुए कहा कि मच्छर लखनऊ ही नहीं, हिंदुस्तान भर में हैं। और उल्टा बोलते हुए कहा कि अच्छा होगा देश छोड़कर चले जाओ”
यह भी पढ़े: ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम को संबोधित करने बिहार के चंपारण पहुंचे PM मोदी
डॉ. सौरभ राय (यात्री) लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में रहते हैं और एक अच्छे डॉक्टर के रूप में जाने जाते है। वह सोमवार को सुबह इंडिगो एयरलाइन के विमान नंबर 6ई-541 से लखनऊ से बेंगलुरु जा रहे थे।
यह भी पढ़े: बनारस की ‘पहचान’ पर लगा बांग्लादेश का ‘ग्रहण’, PM मोदी को भेजा पत्र
उनका कहना है कि कई यात्रियों ने फ्लाइट स्टॉफ से मच्छर होने की शिकायत की थी लेकिन कोई हल नहीं निकाला गया वहीं जब मैंने एयर होस्टेस सोनाली से कहा कि मच्छरों को भगाने के लिए किसी स्प्रे का इस्तेमाल किया जाये, जिससे यात्रियों की सेहत पर असर न पड़े तो एयरलाइंस के सिक्योरिटी स्टाफ के आधा दर्जन कर्मचारियों ने मुझे और मेरे सामान को फ्लाइट से बाहर कर दिया।