बनारस की ‘पहचान’ पर लगा बांग्लादेश का ‘ग्रहण’, PM मोदी को भेजा पत्र

वाराणसी। बनारसी साड़ी उद्योग पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ये संकट कहीं और से नहीं बल्कि अपने देश की सीमा से लगे हुए बांग्लादेश से आया है। बांग्लादेश के इस तेवर ने बनारसी साड़ी उद्योग को पूरी तरह हिला कर रख दिया है। बनारसी साड़ी उद्दोग पर बांग्लादेश का कब्जा बढ़ता ही जा रहा है जिसके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा गया है।

बनारसी साड़ी

दरअसल, बांग्लादेश में भी बनारसी साड़ी के उद्योग लगाए गए हैं यहां हजारों बुनकर रात-दिन मेहनत कर साड़ियां तैयार कर रहे हैं तो इस वजह से ये व्यापार बनारसी साड़ी के नाम से ही आगे बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें : BHU पुरातत्व विभाग के हाथ लगे 4 हजार साल पुराने अवशेष, अब बड़े पैमाने पर होगी खोज

एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के रंगपुर, गंगाछारा, हाथीपारा, सौधुपार हिस्सोंम में बड़ी संख्या में बनारसी साड़ी के कारखाने लगाए गए हैं यहां दिन रात एक कर बड़ी सख्या में साड़ियां तैयार की जा रही हैं। बांग्लादेश के बाजार के साथ दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इसके निर्यात के चलते बनारसी साड़ियों की डिमांड में गिरावट आ रही है।

इस मामले पर उद्योग विभाग के आयुक्त उमेश सिंह ने सोमवार को मीडिया के सामने खुलकर बताया कि बनारस की प्रसिद्ध साड़ी का जीआई पंजीकरण होने से यह देश के बौद्धिक संपदा अधिकार में शामिल है। लेकिन बांग्लादेश ने बड़ी सख्या में साड़ी के कारखाने लगाके दिन-रात मेहनत कर तैयार साड़ियों ने दुनिया के बड़े बाजार पर कब्जां जमा लिया है।

यह भी पढ़ें : आज के भारत बंद पर सरकार सख्त, हिंसा हुई तो जिम्मेदार होंगे DM और SP

इस संकट से निपटने के लिए पीएम मोदी और कपड़ा मंत्री, जीआई रजिस्ट्रार (चेन्नै) को बनारसी साड़ी के बुनकरों और अन्य हितों की सुरक्षा लिए पत्र भेजे गए हैं और साथ ही इस मामले पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

LIVE TV