उत्तर कोरिया की राह पर पाकिस्तान, अमेरिका के खिलाफ किया बड़ा ऐलान

पाकिस्ताननई दिल्ली| अमेरिका के लिए उत्तर कोरिया और विभिन्न आतंकी संगठन पहले से ही मुसीबत बने हुए हैं वहीं अब पाकिस्तान ने भी मौके का फायदा उठाने की कोशिश की है. अपने ऐयरोस्पेस में अमेरिकी ड्रोन्स के बढ़ते दखल से पाक चिढ़ गया है. उसने इन ड्रोन्स को मार गिराने के आदेश दिए हैं.

पाकिस्तान ने दिखाई आंखें

पाकिस्तानी एयर फोर्स के चीफ सोहेल अमान ने गुरुवार को अपनी सेना को यह आदेश दिया है. इस आदेश में पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में घुसने वाले किसी भी ड्रोन को मार गिराने के आदेश दिए गए हैं.

आदेश में कहा गया है कि हमारे आसमान में उड़ने वाले किसी भी ड्रोन को तुरंत मार गिराया जाए. फिर चाहे वो अमेरिका का ही क्यों न हो.

यह भी पढ़ें : येरूशलम : ट्रंप के फैसले से दुनिया भर में खलबली, अमेरिका को भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर नतीजे

इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के एयर चीफ ने कहा कि हम अपनी हवाई सीमा में किसी का भी दखल बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर कोई भी ड्रोन हमारी सीमा में प्रवेश करता है तो यह हमारी संप्रभुता पर कड़ा प्रहार होगा. ऐसे ड्रोन तुरंत मार गिराए जाएं चाहे वह अमेरिका के ही क्यों न हों.

यह भी पढ़ें : ट्रंप का जेरुसलम पर फैसला अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन : पाकिस्तान

बता दें कि, पाकिस्तान में अमेरिका के लिए डॉन हमले करना कोई नई बात नहीं है. साल 2004 के बाद से ऐसे हमलों में काफी इजाफा हुआ है. इसकी वजह पाकिस्तान की सरजमीं पर चल रहे टेरर कैम्प हैं.

पाकिस्तान लगातार अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकी ताकतों को बढ़ावा देने में कर रहा है. समय-समय पर भारत भी यह बात अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाता रहा है.

LIVE TV