पास आए मोदी-नेतन्याहू तो तिलमिलाया पाक, कहा- खतरे में इस्लाम

भारत और इजरायलनई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू  इन दिनों भारत दौरे पर हैं। यहां नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई गहत मुद्दों पर बातचीत की। वहीं भारत और इजरायल की बढ़ती दोस्ती को देख पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत और इजरायल के गठजोड़ के बावजूद पाकिस्तान अपनी रक्षा कर सकता है।

अपने इंटरव्यू में इजरायल पर हमला बोलते हुए आसिफ ने कहा कि इजरायल उस बड़े इलाके पर कब्जे की कोशिश में लगा है, जो मुस्लिमों का है। वहीं भारत पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘वैसे ही भारत कश्मीर में मुस्लिमों की जमीन कब्जा कर रहा है। इजरायल और भारत का समान उद्देश्य है।’

यह भी पढ़ें-सहूलियत पर पड़ी रेलवे की नजर, नीचे की बर्थ का बढ़ेगा किराया!

आसिफ ने अपने इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान ने कभी भी इजरायल को मान्यता नहीं दी और भारत और इजरायल का यह गठजोड़ दोनों के ‘इस्लाम के विरोध’ के कारण है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का फिलिस्तीन के लोगों के साथ भावनात्मक संबंध है, जबकि कश्मीर का मुद्दा पाकिस्तान के अस्तित्व से संबंधित है। आसिफ ने कहा, ‘हम भारत और इजरायल के गठजोड़ के बावजूद अपनी रक्षा कर सकते हैं। न तो सरकार को और न ही देश को इससे घबराने की जरूरत है।’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आर्म्ड फोर्स पूरी तरह से आतंक के खिलाफ लड़ रही है और देश की रक्षात्मक क्षमता भी बढ़ी है। पाक विदेश मंत्री ने कहा, ‘हमने बड़ी संख्या में बलिदान के बाद आतंक के खिलाफ सफलता हासिल की है।’ इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था, ‘इस्लामाबाद भारत और इजरायल के बढ़ते गठजोड़ पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है।’

यह भी पढ़ें-भंसाली के बाद प्रसून जोशी की बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने भेजा अवमानना का नोटिस

बता दें कि भारत और इजरायल के बीच पहली बार तेल और गैस क्षेत्र में निवेश हुआ और इजरायल रिन्यूवेबल एनर्जी में भारत कंपनियों को उन्नत तकनीक देने को लेकर समझौता हुआ। दोनों देशों के बीच उड्डयन क्षेत्र को लेकर भी समझौता हुआ, जिससे भारत-इजरायल के बीच और करीबी रिश्ते बनेंगे।

LIVE TV