सहूलियत पर पड़ी रेलवे की नजर, नीचे की बर्थ का बढ़ेगा किराया!

नीचे की बर्थनई दिल्ली। रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब नीचे की सीट पाने के लिए अधिक खर्चा करना पड़ेगा। रेलवे की किराया समीक्षा समिति ने ये सिफारिशें की हैं। यदि रेलवे बोर्ड इन सिफारिशों को मान लेता है तो रेल यात्रियों को नीचे की बर्थ या फिर त्यौहारों के वक्त टिकट बुक कराने पर अधिक भुगतान करना पड़ेगा।

सूत्रों ने बताया है कि प्रीमियम ट्रेनों में फ्लेक्सी किराया व्यवस्था की समीक्षा करने वाली समिति ने एयरलाइंस और होटलों के बदलते किराये की तर्ज पर ट्रेनों में भी किराया मॉडल लागू करने का सुझाव दिया है।

यह भी पढ़ें-तैयार हुआ बेचने का मसौदा, चार हिस्सों में बंटेगी एयर इंडिया

सूत्रों का कहना है कि विमान में अगली कतार की सीट के लिए जैसे विमान यात्रियों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है वैसे ही रेल यात्रियों को भी मनपसंद सीट के लिए ज्यादा कीमत देनी चाहिए।

सूत्रों ने कहा कि सुविधाजनक समयसारिणी और किसी विशेष मार्ग पर लोकप्रिय ट्रेनों का किराया बढ़ाया जा सकता है।

समिति ने यह भी सुझाव दिया है कि एक किराये के बजाय रेलवे को त्यौहारी सीजन के दौरान किराया बढ़ाना चाहिए जबकि कम व्यस्त महीनों में किराये में कमी करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें-ऑनलाइन मार्केट में धाक जमाने उतरी पतंजलि, साथ देंगी बड़ी कम्पनियां

इसके अलावा असुविधाजनक समय पर अपने गंतव्य पहुंचने वाली ट्रेनों के यात्रियों को रियायत दी जानी चाहिए। मसलन रात 12 से सुबह चार बजे और दोपहर को एक बजे से शाम पांच बजे तक पहुंचने वाली ट्रेनों के यात्रियों को किराये में रियायत दी जा सकती है।

बता दें कि समिति में रेलवे बोर्ड के अधिकारी, नीति आयोग के सलाहकरा रविंद्र गोयल, एयर इंडिया की कार्यकारी निदेशक  (राजस्व प्रबंधन) मीनाक्षी मलिक, प्रोफेसर एस श्रीराम और ली मेरिडियन दिल्ली के राजस्व निदेशक इति मणि शामिल हैं।

LIVE TV