यूपी में डेंगू का प्रकोप जारी, स्कूल में सभी छात्रों को फुल शर्ट और पैंट पहनने के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सोमवार को इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी की। प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों पर बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेडिकेटेड डेंगू अस्पताल शुरू करने के निर्देश दिए थे। ऐसे में विभाग की ओर से पूर्व में चिह्नित कोविड चिकित्सालयों को डेंगू चिकित्सालय में तब्दील कर दिया है। इन अस्पताल में रोगियों के उपचार के लिए पर्याप्त दवाएं, ओआरएस व आईवी फ्लूड्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी सीएमओ व सीएमएस को निर्देश दिया गया है कि डेडिकेटेड अस्पतालों में ड्यूटी के लिए कोविड प्रबंधन के दौरान बनाए गए रोस्टर के समान ही तीन सत्रों में रोस्टर बनाया जाए और जरूरत के मुताबिक मानव संसाधन की तैनाती की जाए। 

इसके अलावा सभी छात्रों को पूरी बांह की शर्ट एवं फुल पैंट पहनकर विद्यालय आने का निर्देश दिया गया है। कहा गया कि प्रतिदिन प्रार्थना सभा में संचारी रोगों के बारे में बच्चों को जानकारी दी जाए। गांवों में स्कूली बच्चों की जन जागरूकता रैली निकाली जाए। परिसर में रखी पानी की टंकियों की नियमित सफाई की जाए। स्कूल परिसर में कहीं भी जलभराव न हो। विद्यालय परिसर में सफाई कराने के साथ ही लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाए।

LIVE TV