
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर विस्तृत बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की और व्यापार, महत्वपूर्ण तकनीक, रक्षा, ऊर्जा तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा की। दोनों ने साझा प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने के लिए निकट समन्वय बनाए रखने पर सहमति जताई।
आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के लगातार मजबूत होने पर संतोष व्यक्त किया और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने का संकल्प दोहराया। बातचीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप से बहुत गर्मजोशी और सकारात्मक बातचीत हुई। हमने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की तथा क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर चर्चा की। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।”
बातचीत में तकनीक, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग को और विस्तार देने पर विशेष जोर दिया गया। ये सभी क्षेत्र भारत-अमेरिका कॉम्पैक्ट (COMPACT) के प्रमुख स्तंभ हैं, जिसका मकसद सैन्य साझेदारी, तेज व्यापार और 21वीं सदी की अत्याधुनिक तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देना है। दोनों नेताओं ने वैश्विक एवं क्षेत्रीय चुनौतियों से मिलकर निपटने की जरूरत पर भी बल दिया और उच्चस्तरीय संपर्क बनाए रखने का वादा किया।
यह बातचीत उस समय हुई है जब कुछ दिन पहले ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो दिवसीय भारत यात्रा संपन्न हुई थी। पुतिन की यह यात्रा यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद भारत की पहली राजकीय यात्रा थी। इस दौरान पीएम मोदी और पुतिन के साथ कारपूल करते हुए एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी, जिसका जिक्र अमेरिकी कांग्रेस में भी हुआ।
इधर, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर भी सकारात्मक खबरें हैं। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता अच्छी दिशा में आगे बढ़ रही है। पांच दौर की बातचीत हो चुकी है और नई अमेरिकी डिप्टी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव की भारत यात्रा के दौरान भी गहन चर्चा हुई। गोयल ने कहा, “समझौता तब होता है जब दोनों पक्षों को फायदा हो। डेडलाइन के दबाव में गलतियां हो सकती हैं।”





