संसद में घिरीं रेणुका, प्रकट हुईं असली ‘शूर्पणखा’, दिया मोदी की हंसी छीनने वाला बयान

मुंबई। राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की हंसी पर बयान देने  के बाद खड़ा हुआ बखेड़ा अभी तक शांत नहीं हुआ है। मोदी के इस बयान पर चारों ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है। अब इस मामले में असली ‘शूर्पणखा’ की प्रतिक्रिया सामने आई है।

राज्यसभा में प्रधानमंत्री

पर्दे पर ‘शूर्पणखा’ का प्रचलित किरदार निभा चुकी एक्‍ट्रेस रेनू खानोलकर मोदी के बयान से बेहद आहत हुई हैं। रेनू के मुताबिक जब उन्‍होंने यह पात्र निभाया था तब वह इसे लेकर काफी गौरवांवित महसूस कर रही थीं। लेकिन आज उन्‍हें दुख हो रहा है।

उन्‍होंने बताया, ‘मैं कलाकार हूं, मुझे ‘शूर्पणखा’ की भूमिका से ही पहचान मिली। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, उन्हें इस तरह की बात शोभा नहीं देती। इसलिए दुखी हूं कि लोग मुझे फोन कर बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने संसद में मेरे द्वारा निभाए गए चरित्र को लेकर हंसी उड़ाई है।’

बता दें, गुरुवार को लोकसभा में विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में बोलना शुरू किया था। उनके भाषण के दौरान अन्य कांग्रेस सांसद नारे लगाने लगे थे। सांसद ‘झूठा भाषण बंद करो’, ‘विपक्ष के सवालों का जवाब दो’ के नारे लगा रहे थे। उसी दौरान  रेणुका जोर-जोर से हंसने लगी थीं।

यह भी पढ़ें: 4 देशों की यात्रा पर निकले PM मोदी ने तोड़ा 30 साल का रिकॉर्ड

तब सभापति वेंकैया नायडू ने रेणुका के ठहाके पर उन्हें टोका। उसपर मोदी ने कहा, ‘सभापति महोदय, रेणुकाजी को मत रोकिए। 80 के दशक में ‘रामायण’ धारावाहिक देखने के बाद मुझे पहली बार ऐसी हंसी सुनने को मिली है।’ उनका आशय शूर्पणखा के अट्टहास से था।

सदन से निकलने के बाद गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने ‘रामायण’ के उस अंश का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया, जिसमें शूर्पणखा अट्टहास करती दिख रही है।

LIVE TV