Opinion Poll Gujrat : सर्वे BJP-Congress का वोट शेयर घटा, Kejriwal की पार्टी को इतने प्रतिशत मिलेंगे वोट

Opinion Poll Gujrat : गुजरात में हुए सर्वे के अनुसार भाजपा और कांग्रेस दोनों का वोट शेयर कम हुआ है, वहीं गुजरात विधानसभा में अपना पहला चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी गुजरात में अच्छा वोट पा रही है। इसी साल गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ओपिनियन पोल में सत्ताधारी बीजेपी फिर से वापसी करती हुई दिख रही है। सी-वोटर सर्वे में भाजपा को कांग्रेस से ज्यादा वोट प्रतिशत मिलने का अनुमान जताया गया है। इस सर्वे में गुजरात के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामकाज पर भी अपनी राय बताई है।

Opinion Poll Gujra : गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले opinion poll के नतीजे BJP के लिए अच्छी खबर ले कर आ रहे हैं। पार्टी यहां एक बार फिर से सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है। C-voter की ओर से किए गए Survey ने साफ किया है कि गुजरात के लोग फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए तैयार है। सर्वे के अनुसार BJP को 182 सीटों पर 47 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। वहीं, कांग्रेस को 32% वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। इस बार पूरे जोश के साथ मैदान में उतरने वाली आम आदमी पार्टी की सीटें भले ही कम हो लेकिन उसे 17% वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। ओपिनियन पोल में राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 135 से 143, कांग्रेस को 36 से 44 और आम आदमी पार्टी को 0-2 सीट मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में भी 0-2 सीट आ सकती है।

BJP Congress दोनों के नुकसान, AAP को फायदा
सी वोटर के ओपिनियन पोल के सर्वे में गुजरात में बीजेपी को इस बार वोट शेयर में नुकसान दिख रहा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 49 प्रतिशत वोट मिले थे। इस तरह इस बार केओपिनियन पोल में बीजेपी को करीब 2 प्रतिशत वोट का नुकसान होने का अनुमान है। ओपिनियन पोल में कांग्रेस को भी वोट प्रतिशत का नुकसान होता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस को पिछली बार करीब 41 प्रतिशत वोट मिले थे। इस तरह उसे इस बार करीब 10 प्रतिशत वोट का नुकसान होने का अनुमान है।

LCH In Airforce: वायुसेना को आज मिलेगा भारत का पहला स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, दुश्मन देशों के उड़े होश

PM Modi के काम से 60 प्रतिशत लोग खुश
opinion poll में Gujrat की जनता ने PM Modi के कामकाज पर भी राय जताई है। सर्वे में लोगों से पूछा गया कि उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी का कामकाज कैसा लगा। इस सवाल के जवाब में 60 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के कामकाज को अच्छा बताया। वहीं, 22 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के कामकाज को खराब बताया। इसके अलावा 18 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को औसत माना। पीएम मोदी ने हाल ही में गुजरात का दौरा किया था। इस दौरान पीएम ने सूरत और भावनगर में 3400 करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। पीएम ने भावनगर में भी कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। इससे पहले भी पीएम मोदी ने हाल के दिनों में गुजरात पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है।

IND vs SA: डिकॉक ने मैदान पर ही मांगी माफी, डेविड मिलर ने बताई वजह

LIVE TV