26 नाबालिग लड़कियों से किया ‘ऑनलाइन रेप’, मिली 10 साल की सजा

ऑनलाइन रेपनई दिल्ली। स्वीडन से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी चौक जाएंगे। दरअसल स्वीडन के एक व्यकित पर आरोप लगा है कि उसने 26 नाबालिग लड़कियों से ऑनलाइन रेप किया है। जी हां, 41 साल के बी जॉर्न सेमस्ट्रोम को ऑनलाइन रेप के अपराध में 10 साल की सजा सुनाई गई है।

कैसे किया ऑनलाइन रेप-

सेमस्ट्रोम ने लड़कियों से बिना मिले उन्हें इंटरनेट के माध्यम से पॉर्न देखने, सेक्सुएल ऐक्ट करने को मजबूर किया। सेमस्ट्रोम ने 26 नाबालिग लड़कियों और 1 नाबालिग लड़के को अपना शिकार बनाया। सेमस्ट्रोम के शिकार में फंसने वाले सारे बच्चे अलग-अलग देशों से हैं।

यह भी पढ़े- उत्तर कोरिया की राह पर पाकिस्तान, अमेरिका के खिलाफ किया बड़ा ऐलान

इतना ही नहीं सेमस्ट्रोम बच्चों को धमकी देता था कि अगर उन्होंने उसका कहना नहीं माना तो वो उनके परिवार को नुकासन पंहुचाएगा या तो उनकी फोटो को पोर्न साइट्स पर डाल देगा।

यह भी पढ़े- पढ़िए… युद्ध और येरूशलम का दिलचस्प नाता, धर्म के नाम पर ‘लाल’ रहा है इतिहास

बता दें कि बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ इस तरीके की घटनाएं तेजी से पांव पसार रही हैं। अभी तक यौन शोषण के मामले गली मोहल्लों और शहरों तक ही सिमित थे लेकिन इंटरनेट की वजह से इस तरीके की घटनाएं इन्टरनेशनल लेवल तक जा पहुंची हैं।

छोटी उम्र के बच्चों को बरगलाना बेहद आसान होता है और लोग इंटरनेट के माध्यम से इस बात का खूब फायदा उठा रहे हैं। इसे देखते हुए कई देश डिजीटल रेप को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठा रहे हैं। ऐसे में स्वीडन का यह फैसला ऐतीहासिक और स्वागत के योग्य है।

LIVE TV