एसएसबी में 154 असिस्‍टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती शुरू, आप भी करें आवेदन

सशस्‍त्र सीमा बलनई दिल्ली। सशस्‍त्र सीमा बल (एसएसबी) ने विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2016-17 के माध्यम से सीएपीएफ में 154 असिस्‍टेंट कमांडेंट (जीडी) पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 30 सितंबर 2017 तक आवेदन कर सकते है। एसएसबी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद असिस्‍टेंट कमांडेंट (जीडी)।

योग्‍यता स्नातक की डिग्री

स्थान ऑल इंडिया। एसएसबी भर्ती,एसएसबी

अंतिम तिथि 30 सितंबर 2017

आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष।

आधिकारिक वेबसाइट http://bsf.nic.in/

स्नातक हैं तो Gujarat High Court में करें आवेदन, 1 लाख रूपए होगी सैलरी

कुल पद 154 पद

पद का नाम असिस्‍टेंट कमांडेंट (जीडी)।

1-एसएसबी – 20 पद

2- सीआरपीएफ – 43 पद

3- आईटीबीपी – 44 पद

4- बीएसएफ – 47 पद

योग्‍यता अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या उसके समकक्ष योग्यता पूरी करनी चाहिए।

वेतन 15,600 – 39,100 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 5400

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन, फिजिकल स्‍टेंडर्ड टेस्‍ट, फिजिकल एफिशिएन्‍सी टेस्‍ट और इंटरव्‍यू।

फिजिकल स्‍टेंडर्ड टेस्‍ट और  फिजिकल एफिशिएन्‍सी टेस्‍ट (पीईटी) –

पुरूष के लिए 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेमी।

  • छाती 81 सेमी (अनपेक्षित) और 05 सेमी (विस्तार)
  • पुरुष के लिए 50 किलो वजन और महिला उम्मीदवारों के लिए 46।

पुरुष उम्मीदवार

100 मीटर की दौड़ 16 मीटर में पूरी करनी होगी।

800 मीटर की दौड़ 03 मिनट 45 सेकंड में पूरा करनी होगी।

3.50 मीटर लंबी लम्बी कूद (तीन संभावनाएं दी जाएगी)।

शॉट पुट (7.26 किलोग्राम) 4.50 मीटर (तीन मौके दिए जाएंगे)।

SBI में निकली Manager के लिए वैकेंसी, 76,520 रूपए होगी सैलरी

महिला उम्मीदवार

100 मीटर की दौड़ 18 मीटर में पूरी करनी होगी।

800 मीटर की दौड़ 04 मिनट 45 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

लम्बी कूद 3.00 मीटर (तीन मौके दिए जाएंगे)।

आवेदन ऐसे करें उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 30 सितंबर 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है।

पता send to the Directorate General on or before 30 September 2017.

भर्ती नोटिफिकेशन और आवेदन फार्म के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV