
भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 की टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया। मुस्तफिजुर को दिसंबर 2025 में हुए मिनी ऑक्शन में KKR ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों की हालिया घटनाओं के बाद उठे विवाद के चलते यह कदम उठाया गया।
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने 3 जनवरी को मीडिया को बताया कि “हालिया घटनाक्रमों” के कारण फ्रेंचाइजी को यह निर्देश दिया गया है। KKR ने तुरंत बयान जारी कर पुष्टि की कि रिलीज “उचित प्रक्रिया और परामर्श” के बाद BCCI के निर्देश पर की गई है। फ्रेंचाइजी को रिप्लेसमेंट प्लेयर लेने की अनुमति मिलेगी।
हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला BCCI के “सबसे ऊपरी स्तर” पर लिया गया और सभी सदस्यों या IPL गवर्निंग काउंसिल से सलाह नहीं ली गई। एक BCCI अधिकारी ने कहा, “हमें खुद मीडिया से पता चला। कोई चर्चा नहीं हुई, हमसे कोई सुझाव नहीं लिया गया।”
विवाद की जड़ बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर बढ़ते हमलों में है, जिसके बाद भारत में KKR और सह-मालिक शाहरुख खान पर बांग्लादेशी प्लेयर खरीदने की आलोचना हुई। मुस्तफिजुर IPL 2026 में एकमात्र बांग्लादेशी प्लेयर थे।
बांग्लादेश की प्रतिक्रिया: इस फैसले से नाराज बांग्लादेश सरकार ने IPL 2026 का प्रसारण अनिश्चितकाल के लिए बैन कर दिया। सूचना मंत्रालय ने कहा कि मुस्तफिजुर की रिलीज से लोगों में दुख और गुस्सा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC से T20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की है। अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजrul ने कहा, “बांग्लादेश के क्रिकेटरों और देश का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
भारत की प्रस्तावित बांग्लादेश दौरे (सितंबर 2026 में 3 ODI और 3 T20I) का भविष्य भी अनिश्चित है, क्योंकि BCCI को सरकार की मंजूरी का इंतजार है।




