अक्षर धाम के शहीद कमांडो सुरजन सिह को स्कूल व सेना ने किया याद

​रिपोर्ट—पुष्कर नेगी
चमोली। शहीद कमांडो सुरजन सिह को स्कूल व सेना ने किया याद- जहाँ एक और राजनेता चुनावी बयार  मे ही शहीद सैनिकों को याद करती है, वहीं दूसरी तरफ सेना व राजकीय इण्टर कालेज गौचर मेँ शहीद सुरजन सिह ने शिक्षा ली है। वहाँ हर वर्ष उनकी याद मे कार्यक्रम आयोजित करते है।

शहीद कमांडो सुरजन सिह को स्कूल व सेना ने किया याद

आज इसी का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज गौचर मे किया गया। इसमे कमांडो सुरजन के चित्र पर उनकी माँ ने आसुओं के साथ माल्यार्पण किया, पाकिस्तान से 24सितम्बर 2002 को कुछ उग्रवादी अक्षर धाम मन्दिर गुजरात मे घुस गये थे, जिन्होंने वहाँ 30 लोगों को मार डाला तथा लगभग 100 लोगो को बन्धक बना कर घायल कर दिया था।

यह भी पढ़ें: लुटेरों ने मारा इतना बड़ा हाथ कि रकम जानकर छूट जायेंगे आपके पसीने

इस दौरान कमांडो सुरजन जो nsg मे थे उन्होनें अपनी बहादुरी का परिचय दिया। इसी वीरता के लिए उनको महामहिम राष्ट्रपति ने कीर्ति चक्र दिया था। उग्रवादियो से लोहा लेकर वो लगभग दो साल तक कोमा मे रहने के बाद देश के लिए कुर्बान हो गये। शहीद सुरजन चमोली जिले के पोखरी तहसील के रानौ गाँव के रहने वाले थे उनकी शिक्षा राजकीय इण्टर कालेज गौचर मे हुई।बचपन से ही उनकी इच्छा सेना मे जाकर देश सेवा करने की थी।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने र्इजाद की नई टेक्नोलॉजी, जो 2019 चुनाव में करेगी नैया पार

LIVE TV