पूर्वोत्तर पर चढ़ा भगवा रंग, जानें किन राज्यों में बनेगी भाजपा सरकार

अगरतला/शिलांग/कोहिमा। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनाव के परिणाम लगभग सामने आ चुके हैं। तीनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने अपना ग्राफ तेजी से बढ़ाया है।

पूर्वोत्तर

अब तक के नतीजों से साफ़ है कि त्रिपुरा की सत्ता लेफ्ट के हाथों से निकलकर बीजेपी के पास आ चुकी है और राज्य की जनता पूरी तरह से भगवा रंग में रंग चुकी है। वहीँ नगालैंड में बीजेपी गठबंधन सत्ता की ओर अग्रसर है तो मेघालय में NPP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली जहां अंतिम नतीजे का इंतज़ार है।

यह भी पढ़ें : Assembly Election Results : तीन राज्यों में वोटों की गिनती जारी, त्रिपुरा में लहराया भगवा

त्रिपुरा में चला भगवा का जादू

त्रिपुरा में BJP+ 41, लेफ्ट 18 सीटों पर आगे

  • बीजेपी ने इंडीजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा से गठबंधन किया।
  • अलगाववादी संगठन के तौर पर जाना जाता है IPFT।
  • गठबंधन के बूते बीजेपी ने लेफ्ट के 25 साल के किले को यहां ध्वस्त कर दिया।
  • 2013 चुनाव में बीजेपी के 50 में से 49 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी।
  • कांग्रेस को मिली थी 10 सीटें।

नगालैंड बीजेपी गठबंधन सरकार

नगालैंड में BJP+ 24, NPF+ 29, अन्य 7 सीटों पर आगे

  • बीजेपी ने नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी से गठबंधन किया।
  • एनडीपीपी 40 सीट और बीजेपी 20 सीट पर मैदान में उतरी थी।
  • राज्य की सत्ता पर नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) 2003 से काबिज है।
  • 18 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी कांग्रेस।
  • 2013 चुनाव में एनपीएफ को मिली थी 38 सीटें।
  • कांग्रेस मिली थी 8 सीटें।

यह भी पढ़ें : नगालैंड: भाजपा को रोकने के लिए नगा पीपल्स फ्रंट ने खेला मास्टर स्ट्रोक

मेघालय में एनपीपी किंगमेकर

घालय में कांग्रेस 20, बीजेपी+ 3, NPP 19 सीटों पर आगे

  • मेघालय की सत्ता में कांग्रेस पिछले 10 साल से काबिज है।
  • कांग्रेस इस बार भी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है।
  • मेघालय में किंगमेकर की भूमिका में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) है।
  • 2013 के चुनाव में कांग्रेस को मिली थी 29 सीटें।
  • बीजेपी का खाता नहीं खुला था।
  • यूडीएफ 17.11 फीसदी वोट के साथ 8 विधायक जीतकर दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी।
LIVE TV