Assembly Election Results : त्रिपुरा में चला भगवा का जादू, नगालैंड में सरकार बनाएगी भाजपा!

अगरतला/शिलांग/कोहिमा पूर्वोत्तर राज्यों-त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। तीनों राज्यों में विधानसभा की 69 से 60 सीटें हैं। त्रिपुरा में मतदान 18 फरवरी को और मेघालय व नगालैंड में मतदान 27 फरवरी को हुआ था। नतीजों की तस्वीर अब साफ हो गई है। त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी ने लेफ्ट के 25 साल के किले को ध्वस्त कर दिया है। रुझानों में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत दिख रहा है।

त्रिपुरा

ताजा अपडेट – (ताजा अपडेट के लिए रिफ्रेश करते रहें )

मेघालय (फाइनल रिजल्ट) : कांग्रेस को 21 सीटों, NPP को 19, UDP को 6, बीजेपी को 2 व अन्य को 11 सीटों पर जीत हासिल हुई।

नगालैंड (फाइनल रिजल्ट) : बीजेपी को 12, NDPP को 17, NPF को 27, NPP को 2, JDU को 1 और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को मिली जीत।

त्रिपुरा :  बीजेपी+ 43 सीटों पर आगे, लेफ्ट को 16 सीटों पर बढ़त।

त्रिपुरा में वर्ष 1993 से ही मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा की सरकार रही है, लेकिन इस बार रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनती दिख रही है।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में विवाहिता को मिले नकली जेवर!

वर्ष 2013 के चुनाव में भाजपा ने त्रिपुरा में 50 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 49 की जमानत जब्त हो गई थी। मात्र 1.87 फीसदी वोट मिलने के कारण यह पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। वहीं माकपा को 49 में से 55 सीटें मिली थीं। कांग्रेस 48 सीटों पर लड़ी थी और उसे 10 सीटों से संतोष करना पड़ा था।

मेघालय में इस बार 84 फीसदी मतदान हुआ था। सत्तारूढ़ कांग्रेस के अलावा भाजपा, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और नवगठित पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट मुकाबले में था।

यह भी पढ़ें : फिलिस्तीन के समर्थन को भारत-जार्डन हुए एक, 12 समझौतों पर किए हस्ताक्षर

वर्ष 2013 के चुनाव में भाजपा ने इस राज्य में 13 उम्मीदवार उतारे थे, मगर कोई जीत न सका था। एनपीपी को 32 में से मात्र दो सीटें मिली थीं।

नगालैंड में भाजपा इस बार नवगठित नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ गठबंधन कर चुनावी अखाड़े में उतरी। दोनों ने क्रमश: 20 और 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।

LIVE TV