लखनऊ में आज अपना दल (सोनेलाल) के अनुप्रिया पटेल गुट के बागी नेता एक नए संगठन ‘अपना मोर्चा’ के गठन की घोषणा कर सकते हैं। इस बगावत में पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हैं, जो पार्टी की नीतियों से असंतुष्ट हैं। बागी नेताओं ने अब तक दो बैठकें कर ली हैं और घोषणा के बाद दिल्ली में भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समन्वयक अरुण कुमार से मुलाकात करेंगे।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा रहे अपना दल (सोनेलाल) के अनुप्रिया गुट में एक बार फिर आंतरिक कलह तेज हो गई है। पूर्व पदाधिकारी बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में 2017 से अब तक पार्टी से अलग हुए और वर्तमान नीतियों से नाराज नेता नए संगठन के रूप में एकजुट होकर सियासी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, लखनऊ में अब तक हुई दो बैठकों के बाद नया संगठन बनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 1 जुलाई को लखनऊ में होने वाली बैठक में ‘अपना मोर्चा’ के गठन का औपचारिक ऐलान संभावित है। यह मोर्चा एनडीए के साथ मिलकर आगामी चुनावों में हिस्सेदारी करेगा। सूत्रों का कहना है कि घोषणा के अगले दिन 2 जुलाई को लखनऊ में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन होगा, जिसके बाद बागी नेता दिल्ली में भाजपा और संघ के सह सर कार्यवाह अरुण कुमार से मिलेंगे।
संयोजक बृजेंद्र सिंह का दावा है कि पार्टी के 9 विधायक उनके संपर्क में हैं, जिनमें तीन मध्य उत्तर प्रदेश और बाकी पूर्वांचल से हैं। इसके अलावा, अनुप्रिया गुट के पांच महासचिवों के साथ भी बातचीत अंतिम चरण में है। लक्ष्य 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत कर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है।
पार्टी में छठवीं टूट, अस्तित्व पर संकट
‘अपना मोर्चा’ के गठन के साथ अनुप्रिया गुट में छठवीं बार टूट होने जा रही है। विरोधियों का दावा है कि इस बार की बगावत इतने बड़े स्तर की है कि पार्टी के अस्तित्व पर खतरा मंडरा सकता है। इससे पहले, टिकट वितरण में अनियमितता का आरोप लगाकर धर्मराज पटेल ने ‘अपना दल बलिहारी’ बनाया था। पूर्व विधायक डॉ. आरके वर्मा ने ‘फैंस एसोसिएशन’ और वाराणसी के सेवापुरी के पूर्व विधायक नील रतन ने ‘सोनेलाल पटेल किसान संगठन’ बनाया। सोनभद्र के हरीराम चेरो ने भी ‘ऑल इंडिया चेरो समाज’ के नाम से अलग संगठन बनाया।
अन्य नेता भी दे सकते हैं झटका
अनुप्रिया और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल की कोर टीम के सदस्य रहे बृजेंद्र प्रताप सिंह पटेल के अलावा कई अन्य नेता भी पार्टी छोड़कर अपनी सियासी जमीन तलाश रहे हैं। इनमें अपना दल युवा मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी, अमर सिंह चौधरी, कोल समाज के पूर्व सांसद पकौड़ी लाल और प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक राजकुमार पाल शामिल हैं। ये सभी अपने संगठन बनाकर पार्टी को और कमजोर करने की कोशिश में हैं।
बृजेंद्र प्रताप सिंह पटेल, प्रस्तावित अपना मोर्चा संयोजक:
“अपना दल (सोनेलाल) के अनुप्रिया गुट से बड़ी संख्या में लोग अलग हो रहे हैं। ‘अपना मोर्चा’ का गठन 1 जुलाई को लखनऊ में होगा। यह मोर्चा एनडीए के साथ मिलकर काम करेगा और इसके लिए हम संघ व भाजपा समन्वयक से मुलाकात करेंगे।”
हेमंत चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, अपना दल युवा मंच:
“‘अपना मोर्चा’ की घोषणा के बाद 2 जुलाई को प्रदेश स्तरीय बैठक होगी, जिसमें बागी नेताओं के साथ अनुप्रिया गुट के कई प्रमुख नेता भी मंच पर होंगे। कई अहम बातें 1 जुलाई को सामने आएंगी।”
जाटव आरपी गौतम, प्रदेश अध्यक्ष, अपना दल (सोनेलाल) अनुप्रिया गुट:
“हमें किसी के नए संगठन बनाने की जानकारी नहीं है, न ही किसी पदाधिकारी ने संगठन को लेकर नाराजगी जताई है। अगर कोई मुद्दा होगा, तो उसे बैठकर सुलझाया जाएगा।”