3 जीबी रैम के साथ लांच हुआ नोकिया 5, जानिए और क्या है खास
नई दिल्ली। नोकिया ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली एचएमडी ग्लोबल ने सोमवार को भारतीय बाजार में ‘नोकिया 5’ को नए कॉनफिगरेशन 3 जीबी रैम के साथ लांच किया, जिसकी कीमत 13,499 रुपये रखी गई है।
रेलवे लाया ऐसा एप जो बताएगा आपका वेटिंग टिकट कन्फर्म है या नहीं
इस डिवाइस में 5.2 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले है, जिसमें कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसका पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो फेस डिटेक्शन ऑटो-फोकस (पीडीएएफ) से लैस है और अगला कैमरा ऑटो फोकस युक्त 8 मेगापिक्सल की क्षमता का है।
एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष (भारत) अजय मेहता ने एक बयान में कहा, “नोकिया 5 एक बढ़िया फोन के रूप में पहले ही प्रतिष्ठा हासिल कर चुका है, जो खुद से ऊपर की श्रेणी के फोन के साथ भी अच्छा मुकाबला करता है। अब हमने इसमें ज्यादा मेमोरी जोड़ी है, ताकि प्रशंसकों को उसी सटीक इंजीनियरिंग डिजायन में ज्यादा प्रदर्शन हासिल हो सके।”
पहली बार भारत में ट्विटर ने लांच किया ‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’, जानिए कैसे आएगा काम
इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 430 मोबाइल प्लेटफार्म है और इसकी इंटरनल मेमेरी 16 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है।
नोकिया 5 का 3 जीबी वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 7 नवंबर से उपलब्ध होगा, जबकि चुने हुए खुदरा दुकानों में यह 14 नवंबर से मिलेगा।