पहली बार भारत में ट्विटर ने लांच किया ‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’, जानिए कैसे आएगा काम
नई दिल्ली। twitter ने भारत में विज्ञापनदाताओं के लिए ‘ट्विटर वीडियो वेबसाइट कार्ड’ लांच किया, जिसे विभिन्न प्रकार के ब्रांड के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके फीचर्स में ऑटो-प्लेइंग वीडियो, एक कस्टमाइजेबल हेडलाइन और गंतव्य यूआरएल को लक्ष्य के साथ जोड़ने की सुविधा शामिल है।
Xiomi ने लांच किए सेल्फी-केंद्रित दो स्मार्टफोन, जानिए और क्या है खास
विज्ञापनदाता वीडियो व्यूज की सृजनात्मक इकाई का इस्तेमाल वेबसाइट क्लिक या जागरूकता उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं।
एनएनजी ने लांच किया कारों को हैकिंग से बचाने वाला साइबर सुरक्षा समाधान
कंपनी ने एक बयान में कहा, “‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’ ब्रांड को वीडियो की शक्ति के माध्यम से यूजर को किसी साइट पर ले जाने में सक्षम बनाता है।”
एचपी ने रखा आर्किटेक्टों और इंजीनियरों का ध्यान, लांच किया ऐसा प्रिंटर जो एक क्लिक में कर देगा…
भारत में ट्विटर के ‘वीडियो वेबसाइट कार्ड’ के अमेजन इंडिया, गोइबिबो, एलजी और मोटोरोला पहले विज्ञापन भागीदार बने हैं।