विशाल भारद्वाज के अगले प्रोजेक्‍ट में नजर आएंगे नवाजुद्दीन

विशाल भारद्वाजमुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पुष्टि की है कि वह मशहूर फिल्मकार विशाल भारद्वाज की एक फिल्म में काम कर रहे हैं और उनका कहना है कि यह सपना पूरे होने जैसा है।

नवाजुद्दीन रविवार को यहां 8वें जागरण फिल्म समारोह के समापन समारोह में उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें: Video: वोग अवार्ड के मौके पर ‘फन्‍ने खान’ पर बोलीं ऐश्‍वर्या

कृति सैनन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ किसी फिल्म में काम करने की चर्चाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हां, मैं विशालजी के साथ काम कर रहा हूं। फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं है। मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकता।”

यह भी पढ़ें: पहले ‘न्‍यूटन’ पर लगे चोरी के आरोप, अब सबूत आया सामने

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि मेरे साथ कौन है लेकिन मैं इसे लेकर खुश हूं क्योंकि मैं हमेशा से विशालजी के साथ काम करना चाहता था। यह सपना पूरा होने जैसा है।”

इस समारोह में अभिनेता को ‘रजनीगंधा अचीवर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।

LIVE TV