Video: वोग अवार्ड के मौके पर ‘फन्‍ने खान’ पर बोलीं ऐश्‍वर्या

फन्ने खान की टीममुंबई| अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि वह अपनी अगली फिल्म फन्ने खान की टीम से जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हैं। ऐश्वर्या निर्देशक अतुल मांजरेकर की म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म ‘फन्ने खान’ का हिस्सा हैं। इस फिल्म में अनिल कपूर और राजकुमार राव भी नजर आएंगे।

वोग वुमन ऑफ द ईयर अवार्डस में यहां काले रंग के पोशाक में वह सुंदर लग रहीं थीं। उन्होंने ‘फन्ने खान’ के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं फिल्म की स्टार कास्ट को शुभकामनाएं देती हूं। मैं फिल्म में काम करने के लिए उत्सुक हूं और फिल्म निर्माण की प्रक्रिया का आनंद उठा रही हूं। मैं आने वाले समय में फिल्म के बारे में और भी बात करूंगी।”

यह भी पढ़ें: पहले ‘न्‍यूटन’ पर लगे चोरी के आरोप, अब सबूत आया सामने

‘फन्ने खान’ डच फिल्म ‘एव्रीबडी फेमस’ पर आधारित है। निर्माता राकेश ओम प्रकाश मेहरा की यह फिल्म विश्व भर में अप्रैल 13 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: वोग के बेमिसाल 10 साल के मौके पर इस अंदाज में दिखे सितारे

ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या के बारे में बात करते हुए कहा, “एक मां के रूप में मैं यह कहना चाहूंगी कि वह मेरे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण महिला है। आपकी मां के साथ आपका रिश्ता सबसे वास्तविक, प्रभावशाली, व्यक्तिगत और अंतरंग होता है।”

ऐश्वर्या ने आगे कहा, “मैं अपनी मां से बेहद प्रम करती हूं और उनका सम्मान भी करती हूं। मैं आज जो भी हूं उनकी वजह से ही हूं और मैं अपनी बेटी को भी वही गुण सिखाऊंगी।”

 

 

[NEW] #AishwaryaRaiBachchan speaks on her mother & upcoming film #FanneyKhan #VogueWomenOfTheYear #AishwaryaRai ?

A post shared by Aishwarya Rai Bachchan (@aishwaryanet) on Sep 24, 2017 at 10:29pm PDT

LIVE TV