मुंबई को मिला दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पीएम मोदी ने रखी आधारशिला

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने मुंबई को दूसरे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात दी  है। उन्होंने रविवार को नवी मुंबई एयरपोर्ट की आधारशिला रखी। इस एयरपोर्ट के तैयार होने में करीब 16 हजार करोड़ रूपये का खर्च अनुमानित है। एयरपोर्ट का भूमि पूजन करने के बाद पीएम मोदी तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2018 का उद्घाटन करेंगे।

56 इंच के सीने पर भारी ‘टाइगर’ की दहाड़, गौरक्षा के नाम पर किया खूनी ऐलान

नवी मुंबई एयरपोर्ट

 

खबरों के मुताबिक़ पीएम ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर नवी मुंबई एयरपोर्ट की आधारशिला रखी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा ‘वैश्वीकरण हमारे समय की एक वास्तविकता है और वैश्वीकरण के साथ तालमेल रखने के लिए हमें उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है।’

एनडीए सरकार के महत्वकांक्षी सागरमाला प्रोजेक्ट पर पीएम ने कहा ‘ इस परियोजना से केवल बंदरगाहों का ही विकास नहीं होगा बल्कि इनसे विकास के कार्यों में भी मदद मिलेगी।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘पहले कागजों में योजनाएं बनती थी लेकिन लागू नहीं होती थीं। लेकिन हम योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं। पुरानी सरकारों का स्वभाव था लटकाना, अटकाना और भटकाना। करीब करीब 10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट ऐसे ही लटके, अटके और भटके हुए थे। उनको हमने कार्यन्वित किया। जिसके लिए धन का प्रबंधन किया और आज तेज गति से वो काम आगे चल रहे हैं। उसी में से एक नवी मुंबई एयरपोर्ट का काम है।’

बता दें मौजूदा समय में छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसआईए) पर यात्रियों की काफी भीड़ बनी रहती है। हर घंटे करीब 55 हवाई सेवाओं का परिचालन किया जा रहा है। यानी अब यह एयरपोर्ट अपनी क्षमता के अंतिम पायदान पर है। यानी अब किसी अन्य एविएशन कंपनी को कोई भी अन्य स्लॉट मुहैया नहीं कराया जा सकता है।

बता दें नवी मुंबई हवाई अड्डा (एनएमआईए) बनने से यह कमी दूर होगी और वह मुंबई का दूसरा अंतरराष्ट्रीय एविएशन हब बनेगा।

‘वोट की नहीं, वोट देने वालों की चिंता करें तेजस्वी’ : जनता दल

खबरों के मुताबिक़ एनएमआईए का निर्माण जीवीके पावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लि। एवं शहर व औद्योगिक विकास निगम (सिडको) के साथ हुए अनुदान समझौते के आधार पर किया जाएगा। सिडको इस परियोजना के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए महाराष्ट्र सरकार का नोडल प्राधिकरण है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मुंबई में मैग्नेटिक महाराष्ट्र कन्वर्जेंस 2018 का उद्घाटन करेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने इसमें 10 लाख करोड़ रुपये निवेश करार का लक्ष्य निर्धारित किया है।

सूबे के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने बताया कि इस दौरान साढ़े चार हजार सामंजस्य करार किए जाएंगे। इससे राज्य में 35 लाख रोजगार के अवसर बनेंगे। देसाई ने कहा कि विश्व स्तर पर निवेश को आकर्षित करने के लिए राज्य में पहली बार इस तरह का सम्मेलन हो रहा है।

इसके बाद पीएम मोदी यहां से मैसूर की ओर रुख करेंगे। 19 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूचना-प्रौद्योगिकी के एक कार्यक्रम को हैदराबाद में संबोधित करेंगे। फिर मैसूर और उदयपुर के बीच पैलेस क्वीन हंसमफर एक्स्प्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद मैसूर में ही एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

देखें वीडियो :-

LIVE TV