56 इंच के सीने पर भारी ‘टाइगर’ की दहाड़, गौरक्षा के नाम पर किया खूनी ऐलान

नई दिल्ली। साम्प्रदायिकता के बवाल में हमेशा से ही विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेता रहा है। साल 2014 में केंद्र की सत्ता में विराजमान होने के बाद से ही यह कहा गया कि पीएम देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं। हिन्दुवाद को बढ़ावा देते हैं। मुस्लिमों से भेदभाव वाले विचारों को अत्यधिक तरजीह देते हैं। वहीं देखा भी गया कि देश में शामिल अधिकतर लोग नरेंद्र मोदी को एक हिंदूवादी नेता के तौर पर देखते हैं। लेकिन जैसे-जैसे साल 2019 लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं। वैसे ही लोगों के तेवर भी बदलते नज़र आ रहे हैं।

‘वोट की नहीं, वोट देने वालों की चिंता करें तेजस्वी’ : जनता दल

साम्प्रदायिकता के बवाल

जहां अयोध्या में राम मंदिर मामला अधर में लटकने की वजह से हिन्दू और मुस्लिम विवादों में बना हुआ है। वहीं गौ हत्या का मामला फिर तूल पकड़ता जा रहा है।

बता दें ताजा मामला दिल्ली के रामलीला मैदान का है। यहां गौ माता प्रतिष्ठा आंदोलन चलाया जा रहा है। रविवार को आंदोलन में शामिल एक नेता ने गौ हत्या पर ईंट का जवाब पत्थर से देने का ऐलान कर दिया। इतना ही नहीं अपनी बातों में उन्होंने सभी हिन्दुओं से भी इस काम में उनका साथ देने की अपील की।

बता दें राजस्थान गौ रक्षा कमांडो फोर्स के अध्यक्ष एसएस टाइगर ने मंच से कहा कि जहां भी गाय की हत्या होते हुए देखेंगे, वहां सरेआम गोली मार देंगे।

उन्होंने कहा हमें किसी कानून या संविधान की परवाह नहीं है, जहां गाय कटेगी वहां पर ही कसाई कटेगा।

एसोचैम का सरकारी बैंकों के निजीकरण पर जोर, कहा- सरकार को बेचनी चाहिए हिस्सेदारी

टाइगर ने कहा कि आप लोगों को यह नहीं दिखाई देता कि गायों की हत्या हो रही है, मंत्री और नेता गूंगे हो सकते हैं। लेकिन हम क्या करेंगे अगर कोई हमारी मां के साथ अत्याचार करेगा , क्या हम बर्दाश्त करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारी मां को कोई काटेगा तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे, हम संतों के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

संबोधन में उन्होंने कहा कि अगर मोदी जी ने गौ माता को राष्ट्रीय माता नहीं बनाया और गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाया तो आज के बाद ना आंदोलन करेंगे न धरना करेंगे, जहां भी गौ हत्या देखेंगे सरेआम गोली मार देंगे।

इसके साथ ही उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि साफ़ है कि यदि गौ रक्षा के लिए यदि सरकार कदम उठाने में कोताही बरतती है तो गौ हत्या करने वालों को किसी भी कीमत पर माफ़ नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत देश एक हिंदू राष्ट्र है। यहां 100 करोड़ हिंदुओं का देश है। सभी इसे एक हिंदू राष्ट्र मानते हैं।

उसी राष्ट्र में यदि हमारी मां की हत्या होती है तो सिक तरह के क़ानून और संविधान का हवाला दिया जा रहा है।

उन्होंने साफ़ किया कि ऐसी स्थिती में हम किसी भी क़ानून को नहीं मानेंगे। जहां हमारी मां के लिए कोई क़ानून नहीं होगा वहां हम भी किसी क़ानून को नहीं मानेंगे।

गौ रक्षा के लिए या तो सरकार सख्त क़ानून बनाए वरना फांसी, जेल और किसी सजा की हमें कोई भी परवाह नहीं होगी।

देखें वीडियो :-

LIVE TV