नागिन 3 का टीजर आउट, न मौनी न सुरभि…तो कौन है ये एक्‍ट्रेस

नागिन 3 का टीजरमुंबई। कलर्स चैनल का सबसे चर्चित शो ‘नागिन’ के तीसरे पार्ट की पहली झलक रिलीज कर दी गई है। सोशल मीडिया पर नागिन 3 का टीजर शेयर किया गया है। शुरुआती दो सीजन की तरह तीसरा पार्ट भी काफी इंट्रेस्‍टिंग और खतरनाक होने वाला है।

नागिन 3 की पहली झलक इंप्रेसिव है। कुद समय पहले एकता कपूर ने शो का पोस्‍टर शेयर कर इसके तीसरे पार्ट की जानकारीदी थी। एकता ने अपने पोस्‍ट से ज‍ाहिर कर दिया था तीसरे पार्ट में पिछले दोनों सीरीज की लीड एक्‍ट्रेस नहीं नजर आएंगी।

एकता के उस पोस्‍ट के बाद से लोगों की बेचैनी बढ गई थी। तबसे अबतक हर कोई नई नागिन को देखने और उसका नाम जानने के लिए बेकरार है। टीजर आने के बाद भी नागिन के बेकरार फैंस की बेकरारी खत्‍म नहीं होने वाली है। बल्कि इसका टीजर देखने के बाद फैंस और भी ज्‍यादा बेचैन हो जाएंगे।

नागिन 3 के टीजर में भी एक्‍ट्रेस का खुलासा नहीं हुआ है। शो की अनाउंसमेंट के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि एकता ने शो के सीक्‍वल के लिए अनीता हसनअंदानी और सुरभि ज्‍योति को लिया है। लेकिन इसका टीजर तो कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘केसरी’ रंग में रंगा पैडमैन, दिखाई पहली झलक

खबरों के मुताबिक, टीजर में लीड एक्‍ट्रेस के तौर पर नजर आया साइड फेस संजीदा शेख का है। हालांकि इस खबर की भी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें, शुरुआती दोनो पार्ट में नागिन बनकर सबपर कहर ढाने वाली मौनी इन दिनों बॉलीवुड के प्रोजेक्‍ट में बिजी हैं। फिल्‍मों की शूटिंग के शेड्यूल से समय न निकाल पाने की वजह से मौनी तीसरे पार्ट का हिस्‍सा नहीं बन पाई हैं।

 

LIVE TV