‘केसरी’ रंग में रंगा पैडमैन, दिखाई पहली झलक
मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ रिलीज होने वाली है। अक्षय की पैडमैन की रिलीज हो महज कुछ ही हफ्ते बचे हैं। जहां दर्शक उनकी पैडमैन के इंतजार में बैठे हैं वहीं उन्होंने फैंस को एक और अपकमिंग फिल्म का लुक शेयर कर सरप्राइज कर दिया है।
बीती रात अक्षय ने ट्विटर पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस तस्वीर में अक्षय को पहचान पाना बहुत मुश्किल है।
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। पोस्टर में अक्षय सिख के किरदार में दिखे हैं। उन्होंने केसरिया रंग की पगड़ी पहन पहन रखी है।
ट्विटर पर लुक शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘इस तस्वीर को शेयर करते हुए असीमित गर्व और आभार व्यक्त करना चाहता हूं। नए साल 2018 की शुरुआत मेरे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट और फिल्म केसरी से कर रहा हूं। आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत हमेशा रहेगी।’
अक्षय की ‘केसरी’ की शुरुआत भले ही इस साल हुई है लेकिन यह फिल्म 2019 में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: सूना पड़ा 2018 का पहला हफ्ता, बॉक्स ऑफिस को नहीं मिली रिलीज
इसके अलावा अक्षय की दो और अपकमिंग फिल्म का पोस्टर आ चुका है। अपनी बर्थडे के मौके पर उन्होंने फिल्म गोल्ड का पोस्टर शेयर किया था। उनकी एक और फिल्म ‘मोगुल’ का भी पोस्टर सामने आ चुका है।
साल 2018 अक्षय और उनके फैंस के लिए काफी हैपनिंग होने वाला है। इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज होंगी।
Feeling nothing but immense pride and gratitude while sharing this. Beginning my 2018 with #KESARI, my most ambitious film and a lot of passion. Need your best wishes as always 🙏🏻 @dharmamovies@iAmAzure @SinghAnurag79 pic.twitter.com/NOQ5x7FKRK
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 5, 2018
Exceptionally excited about #KESARI…the BRAVEST story ever told….we begin our journey today… we seek your love and blessings….@akshaykumar @SinghAnurag79 @iAmAzure @apoorvamehta18 https://t.co/FR2uRyaKWR
— Karan Johar (@karanjohar) January 5, 2018