नगर निगम विज्ञापन होर्डिंग हटाने में जुटा, महापौर ने कहा- निगम कर रहा अपना काम

विज्ञापन होल्डिंगरिपोर्ट – सुरेन्द्र ढाका

देहरादून।  नगर निगम में सक्रिय विज्ञापन सिंडिकेट को संरक्षण देने के लिए नगर निगम के अधिकारी इन दिनों देर रात में वैध विज्ञापन होर्डिंग को हटाने का काम कर रहे हैं तो वही अवैध विज्ञापन होर्डिंग को हटाने के लिए निगम कोई काम नहीं कर रहा है।

पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए संगोष्ठी का आयोजन, छात्र-छात्रओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

ताजा मामला विधान सभा के निकट रिस्पना पुल पर एम.डी.डी.ए. व नगर निगम द्वारा के सी।सी। बीयूल्डकॉन के साथ बनाई गई गेन्ट्री से जुड़ा है। 2013  में बनाई गयी ये गेन्ट्री निगम में एक दशक से सक्रिय विज्ञापन सिंडिकेट की आंखों में काफी समय से खटक रही है।

इस गेन्ट्री को लेकर देहरादून के न्यायालय में एक वाद भी लंबित है। जिसमे अदालत कि ओर से यथा स्थिति का आदेश पारित है। निगम के अधिकारियों को कोर्ट के आदेश की जानकारी भी है। बावजूद इसके निगम के कर अधीक्षक विनय प्रताप आधी रात को दो क्रेन व आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को लेकर गेन्ट्री को काटने पहुंचे।

डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया था। निर्माणधीन कम्पनी को बीस साल के लिए इसके रखरखाव की जिम्मेदारी स्वयं नगर निगम के माध्यम से दी है, लेकिन निगम में सक्रिय विज्ञापन सिंडिकेट का निगम के अधिकारियों पर इस कदर दबाव है कि वे रात के अंधेरे में चोरों की तरह इस गेन्ट्री कि ध्वस्त करने पर आमादा हैं।

आधी रात को जेब्रा फोर्स व एक दर्जन से ज्यादा लोगों को लेकर गेन्ट्री काटने पहुंचे निगम के कर अधीक्षक विनय प्रताप व भूमि कर निरीक्षक के साथ विज्ञापन सिंडिकेट के लोग भी थे लेकिन चोरी छिपे किये जा रहे इस काम की भनक के सी सी बयूल्ड कोन के स्थानीय प्रतिनिधि को लग गयी।

‘टायलेट’ के बाद अक्षय के प्रेम में दीवानी हुई सरकार, सौंप दी गद्दी

देहरादून के महापौर विनोद चोमली ने कहा कि शहर में जितने भी अवैध विज्ञापन होर्डिंग हैं। उनके लिए निगम लगातार कार्य कर रहा है और जितने भी अवैध विज्ञापन होर्डिंग है। उसके लिए निगम द्वारा जल्द ही बड़ी कार्यवाही करेगा। साथ ही  सी.सी. बीयूल्डकॉन द्वारा लगाए गए आरोप पर महापौर ने बताया की निगम अपना काम कर रहा हैं।

LIVE TV