अमरोहा गजरौला हाईवे पर हादसा: अवैध कट से ट्रक में घुसी कार, बरेली के दो कपड़ा व्यापारियों की मौत; परिवारों में कोहराम

अमरोहा जिले के गजरौला में दिल्ली-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह पांच बजे एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बरेली के सीबी गंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर गांव के दो कपड़ा व्यापारी सलमान खान (28) और जाहिद खान (35) की एक ट्रक से टक्कर के बाद मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में कार चालक अनीस और पीछे बैठे आसिफ खान गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों हरियाणा में कपड़ा डिलीवर करके बरेली लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर बने अवैध कट से ट्रक सर्विस रोड पर उतर रहा था, उसी दौरान तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में घुस गई। ट्रक में चीनी मिल के बॉयलर उपकरण लदे थे, जो पंजाब के रोपड़ से संभल के चंदौसी क्षेत्र जा रहे थे।

चालक अनीस ने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि बृहस्पतिवार को चारों हरियाणा में ऑर्डर डिलीवर करने गए थे। देर रात लौटते समय पेट्रोल भरने के लिए चालक ने अवैध कट से ट्रक को सर्विस रोड पर उतारा। तभी पीछे से आ रही कार बाईं ओर से ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार सलमान और जाहिद की मौके पर मौत हो गई। घायलों को कार से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया है और जांच जारी है।

शुक्रवार दोपहर दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया। शाम छह बजे शव तिलियापुर गांव लाए गए, जहां कब्रिस्तान में उन्हें दफना दिया गया। इस दौरान परिवारों में कोहराम मच गया। सलमान अविवाहित था और चार भाइयों जफर, शहरोज, बिलाल में सबसे बड़ा था। उसके पिता बीमार हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है।

जाहिद के परिवार में पत्नी चमन और दो बेटियां शाहिदा (10) व ताहिरा (8) हैं। दोनों दोस्त ठेके पर कारचोबी का काम कारीगरों से करवाते थे और तैयार कपड़ा हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ बेचने ले जाते थे। हादसे की सूचना पर गांव के लोग अमरोहा पहुंचे और शवों का अंतिम संस्कार किया।

LIVE TV