‘टायलेट’ के बाद अक्षय के प्रेम में दीवानी हुई सरकार, सौंप दी गद्दी
देहरादून। ‘टायलेट: एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्म करने के बाद सरकार अक्षय कुमार से काफी खुश हो गई है। अक्षय को उत्तराखंड के स्वच्छता अभियान का ब्रैंड एम्बेसडर बना दिया गया है। इस बात की घोष्णा खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह घोषणा अपने 6 महीने का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर किया था।
यह भी पढ़ें: 45 कट के बावजूद राजकुमार राव की फिल्म को मिला ‘A’ सर्टिफिकेट
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ‘उत्त्तराखंड के स्वच्छता अभियान के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनने को कुमार खुशी-खुशी तैयार हो गए हैं।’ अक्षय के मुताबिक एक ऐसा राज्य जहां चारधाम जैसे तीर्थस्थान हैं वहां स्वच्छता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनना पर गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें: राम रहीम पर बन रही बायोपिक की शुरू हो रही शूटिंग, जुड़े दो कंट्रोवर्शियल स्टार्स
बता दें, इससे पहले जो भी सेलिब्रिटीज इस अभियान का ब्रैंड एम्बेसडर बने हैं उन्होंने एक बार भी उत्तराखंड का रुख नहीं किया। अक्षय को सवालों के घेरे में लेते हुए जब इस पर मुख्यमंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि वह प्रदेश में अवश्य आएंगे। हालांकि दो अक्टूबर तक उनका आ पाना संभव नहीं है। आखिरकार हमें भी उनके भ्रमण को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए समय चाहिए।’