लखनऊ: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आज से शुरू, 33 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा; 10 जिलों में 47 केंद्रों पर सुरक्षा सख्त

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की लिखित परीक्षा आज 1 नवंबर 2025 से शुरू हो रही है। यह परीक्षा कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के पदों के लिए है। कुल 33 हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे, जिसमें पहले दिन कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए करीब 4,000 उम्मीदवार शामिल हैं।

परीक्षा दो दिवसीय है: पहला दिन (1 नवंबर) कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, और दूसरा दिन (2 नवंबर) SI/ASI पदों के लिए सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक। यह OMR-आधारित ऑफलाइन परीक्षा 10 प्रमुख जिलों—लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, वाराणसी, गाजियाबाद और नोएडा—में 47 केंद्रों पर आयोजित होगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर स्पेशल टास्क फोर्स (STF), स्थानीय पुलिस और अन्य बल तैनात हैं। परीक्षा CCTV निगरानी में होगी, और अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने की अनुमति नहीं। प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड, फोटो ID (आधार/वोटर ID) अनिवार्य है। बोर्ड ने बायोमेट्रिक सत्यापन (फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन) और आधार-आधारित e-KYC का इस्तेमाल सुनिश्चित किया है ताकि धांधली न हो।

परीक्षा का विवरण

पदपरीक्षा तिथिसमयअभ्यर्थी संख्याकेंद्र
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए1 नवंबर 202510 AM – 12 PM~4,00047 (10 जिलों में)
SI (कॉन्फिडेंशियल), ASI (क्लर्क/अकाउंट्स)2 नवंबर 202510 AM – 12:30 PM~77,000 (पंजीकृत)47 (10 जिलों में)

यह भर्ती 2023 चक्र के तहत 921 पदों (SI: 4,242, PAC प्लाटून कमांडर: 135, फायर सर्विस: 60, महिला PAC: 106) के लिए है। अभ्यर्थी uppbpb.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने सलाह दी है कि उम्मीदवार समय पर पहुंचें और नियमों का पालन करें।

LIVE TV