‘कुमकुम भाग्य’ की बुलबुल ने मारी बॉलीवुड में एंट्री, देखें बोल्ड तस्वीरें
मुंबई। जी टीवी के फेमस शो ‘कुमकुम भाग्य’ में बुलबुल का किरदार निभाने वाली मृणाल ठाकुर अब बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। मृणाल शो में प्रज्ञा का किरदार निभा रही सृति झा की बहन बनी थीं। शो को अलविदा कहने के बाद मृणा कई बार सेट पर नजर आ चुकी हैं।
कुमकुम भागय के अलावा मृणाल ‘नच बलिए’ का भी हिस्सा बन चुकी हैं। लंबे समय से पर्दे से दूर मृणाल अब फिल्म ‘लव सोनिया’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म में मृणाल के अलावा राजकुमार राव, मनोज वाजपेयी, रिचा चड्डा और फ्रीडा पिंटो लीड किरदार में हैं।
यह भी पढ़ें:इलियाना ने शेयर की तस्वीर, यूजर्स ने बॉयफ्रेंड को बता दिया बाप
खबरों के मुताबिक, मृणाल की इस फिलम पर सेंसर बोर्ड ने 45 कट लगाए हैं। 45 कट के बावजूद फिलम का ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म में बोल्ड सीन और गालियों की भरमार थी। कई यौन शोषण और गाली गलौज वाले सीन पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई है।
यह भी पढ़ें: 45 कट के बावजूद राजकुमार राव की फिल्म को मिला ‘A’ सर्टिफिकेट
डायरेक्टर तबरेज नूरानी ने इस फिल्म के लिए काफी रिसर्च किया है। ‘लव यू सोनिया’ को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 12 साल का लंबा समय लग गया है। यह फिल्म चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर आधारित है। इसमें बच्चों की तस्करी, यौन शोषण जैसे संवेदनशील मुद्दे जैसे संगीन को उठाया गया है।
मृणाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह कई बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।