
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा को बुधवार दोपहर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मंगलवार रात घर पर अचानक बेहोश होने के बाद उन्हें तुरंत मेडिकल केयर के लिए भर्ती कराया गया था। डिस्चार्ज के बाद मीडिया से बातचीत में गोविंदा ने अपनी सेहत पर अपडेट देते हुए योग और प्राणायाम की तारीफ की।
अस्पताल से बाहर आते हुए गोविंदा ने मुस्कुराते हुए कहा, “अच्छा हूं। ज्यादा हार्ड वर्क कर लिया और थकान हो गई। योग-प्राणायाम बहुत अच्छा है। हैवी एक्सरसाइज थोड़ा टफ होता है। मैं पर्सनैलिटी को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अब लगता है कि योग-प्राणायाम ही सबसे अच्छा है।”
उन्होंने बताया कि लगातार व्यस्तता और भारी वर्कआउट के कारण थकान हुई, जिससे बेहोशी का दौरा पड़ा। गोविंदा ने फैंस को आश्वासन दिया कि अब वे पूरी तरह ठीक हैं और घर पर आराम कर रहे हैं।
उनके वकील और करीबी दोस्त ललित बिंदल ने इंडिया टुडे को बताया, “पिछले एक महीने से गोविंदा बेहद व्यस्त थे, जिससे थकान और डिसऑरिएंटेशन हुआ। सभी टेस्ट नॉर्मल आए हैं। डॉक्टरों ने आराम और डाइट का ख्याल रखने की सलाह दी है। वे घर पर हैं और फैंस की शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हैं।”





