45 कट के बावजूद राजकुमार राव की फिल्म को मिला ‘A’ सर्टिफिकेट
मुंबई। पहलाज निहलानी के बाद प्रसून जोशी ने सेंसर बोर्ड की अध्यक्षता की कुर्सी संभाली है। प्रसून के गद्दी संभालने के बाद से बहुत कम फिल्में सामने आई जिनपर सेंसर बोर्ड की कैंची का कहर टूटा है। हाल ही में ‘भूमि’ में 13 कट लगने की खबर आई थी। अब राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म पर 45 कट की खबर ने सबके होश उड़ा दिए हैं।
राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर आधारित है। इसमें बच्चों की तस्करी, यौन शोषण जैसे संवेदनशील मुद्दे जैसे संगीन को उठाया गया है। इस फिल्म का नाम ‘लव यू सोनिया’ है। 45 कट के बावजूद फिलम का ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है।
यह भी पढ़ें: राम रहीम पर बन रही बायोपिक की शुरू हो रही शूटिंग, जुड़े दो कंट्रोवर्शियल स्टार्स
फिल्म में बोल्ड सीन और गालियों की भरमार थी। कई यौन शोषण और गाली गलौज वाले सीन पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई है। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा मनोज वाजपेयी, रिचा चड्डा, मृणाल ठाकुर और फ्रीडा पिंटो लीड किरदार में हैं।
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में पड़ीं ‘हसीना’, केस दर्ज
डायरेक्टर तबरेज नूरानी ने इस फिल्म के लिए काफी रिसर्च किया है। ‘लव यू सोनिया’ को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 12 साल का लंबा समय लग गया है।