छह महीने में इस मां ने दिया 85 बच्चों को जन्म, जानिए हैरतअंगेज मामला

हैरतअंगेजनई दिल्ली। आमतौर गर्भवती महिला सिर्फ एक नवजात शिशु को जन्म देती है। कभी-कभी बच्चे जुड़वा भी हो जाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि किसी महिला ने 6 महीने में 85 बच्चों को जन्म दिया हो। यकीन नहीं हो रहा होगा किन्तु ऐसा ही आश्चर्यचकित करने वाला मामला असम के एक सरकारी अस्पताल से सामने आया।

यह भी पढ़ें:- इस लड़की को नहीं हो रहा खुद पर यकीन, महज 19 साल की उम्र में मिला गजब मौका… लग गई ऑफर्स की भरमार

अधिकारियों के मुताबिक नर्स लस्कर ने फाइल में दर्ज किया कि इस सरकारी क्लीनिक में 160 प्रसव हुए हैं और इनमें से आधे मामलों में उसने मां के कॉलम में अपना नाम लिख दिया है, नतीजतन उसने स्कीम के नाम पर 40 हज़ार रुपए कमा लिए।

दरअसल, शासन की एक योजना के तहत प्रत्येक प्रेग्नेंसी पर 500 रुपए मिलता है। इसी लालच के कारण इस नर्स ने रजिस्टर में यह फर्जीवाड़ा कर डाला।

वहीँ मामले की जानकारी मिलने के बाद नर्स को 17 सितंबर से निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-इस गृह पर पहुंचना इंसान की कल्पना से परे, पृथ्वी के बेहद नजदीक फिर भी ‘टेक्नोलॉजी’ फेल!

आरोपी नर्स ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा है कि हम जैसी नर्सों पर बहुत ज्यादा दबाव होता है। हमें हमारे काम का उचित मेहनताना भी नहीं मिलता।

उन्होंने कहा मैंने केवल 85 प्रसव के साथ फर्जीवाड़ा किया और मैं उसके लिए माफी मांगती हूं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV