नई दिल्ली। सोशल मीडिया का क्रेज़ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सभी की ख्वाहिश रहती है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोग देखें और फॉलो करें। लेकिन ये किसी ने नहीं सोचा होगा कि इन साइट्स के ज़रिये किसी को मॉडलिंग का ऑफर भी मिल सकता है।
बता दें इंस्टाग्राम पर अनोक के नाम से मौजूद इस 19 साल की लड़की की फोटो इंटरनेट पर इतनी वायरल हुईं कि उसे मॉडलिंग एजेंसीज़ के फोन आने लगे।
ख़बरों के मुताबिक अनोक वाशिंगटन स्थित हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के एक फेस्टिवल हिस्सा लेने पहुंची थी, जहां एक फोटोग्राफर ने उसकी फोटोज़ लेकर इंस्टाग्राम पर डाल दीं।
वो मुख्यमंत्री… जिसे सरकारी प्लेन से लाए गए पजामे पहन कर सोने की सनक थी
इसके बाद तो कमाल हो गया फोटोज़ वायरल होने लगीं और देखते ही देखते उसे मॉडलिंग के लिए कई ऑफर आने लगे।
एक इंटरव्यू के दौरान अनोक ने बताया कि उसे लगातार लोगों के फोन आने लगे और तब उसे पता चला कि उसकी फ़ोटोज़ वायरल हो गई हैं।
अनोक के मुताबिक पहले तो उसे लगा कि कोई उसके साथ मजाक कर रहा है पर जब उसे सच्चाई का पता चला तो वो हैरान रह गई।
फोटो वायरल होने से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी लोगों के बीच चर्चा में है। इसके बाद देखते ही देखते अनोक के फॉलोवर्स में भी काफी इजाफा हुआ है।
ईडी के शिकंजे में फंसा जालसाज, 5000 करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप
वहीं अब तक अनोक के 37 हज़ार से ज़्यादा फॉलोवर्स हो चुके हैं।
बता दें अनोक साल 2000 में मिस्र से अमेरिका आ गई थी, फैशन और मॉडलिंग इंडस्ट्री से जुड़ना उसका सपना था पर उसे भरोसा नहीं था कि वो कभी ऐसा कर पाएगी।
अनोक ने कहा कि लोग खुद को देखने के इतने आदि हो जाते हैं कि उन्हें अपने भीतर मौजूद खूबसूरती नज़र ही नहीं आती है। शायद ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ था।