मौजूदा साल में ज्यादा प्रवासी हुये हताहत, संयुक्त राष्ट्र ने जारी किये आंकड़े

रोम। संयुक्त राष्ट्र प्रवासी समिति ने कहा है कि वर्ष 2018 में भूमध्य सागरीय देशों में रह रहे 1,549 प्रवासियों की मौत हुई है, वहीं 2017 में इसी समयांतराल में 2,434 लोगों की मौत हुई थी।

अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी संगठन (आईओएम)

अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी संगठन (आईओएम) ने शुक्रवार को कहा, इस वर्ष 29 अगस्त तक 68,000 से ज्यादा प्रवासियों ने समुद्री रास्ते से यूरोप में प्रवेश किया, जिनमें 28,579 प्रवासी स्पेन गए, जो इस वर्ष किसी भी देश में सर्वाधिक है।

आईओएम ने कहा कि इस वर्ष इस क्षेत्र में प्रवेश करने वाले प्रवासियों की संख्या पिछले वर्ष इसी अंतराल में आने वाले प्रवासियों के आधे से कम है।

यह भी पढ़ेंः अमेरिका ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए रोकी आर्थिक मदद

एजेंसी ने कहा कि अभी तक 42 फीसदी प्रवासी आने के बावजूद स्पेन में अगस्त में भी समुद्री आव्रजक लगातार आ रहे हैं, जो इटली में प्रवासियों की बढ़ती संख्या से छह गुना से भी ज्यादा और यूनान से दोगुनी है।

इटली में अगस्त अंत तक आने वाले प्रवासियों के आने की दर पिछले पांच सालों में सामान्य गर्मी के मौसम में सबसे कम है।

यह भी पढ़ेंः किम जोंग नाम हत्याकांड : मलेशिया पुलिस दो महिलाओं की तलाश में

आईओएम ने कहा कि इटली के आंतरिक मंत्री ने आंकड़े बताते हुए कहा कि इटली में 2018 में समुद्री मार्ग से 19,874 प्रवासी आए जो 2017 में इसी अंतराल में आए प्रवासियों से 79.95 फीसदी कम है।

सबसे ज्यादा समुद्री प्रवासी हिंसाग्रस्त सीरिया से जाते हैं और इटली जाने के लिए भूमध्य सागरीय क्षेत्र पार करते हैं।

LIVE TV