अर्थव्‍यवस्‍था का चीरहरण रोकने के लिए आया भाजपा का ‘भीष्‍म’, पीएम मोदी को दी खुली चुनौती

मोदी-शाह बदहवासनई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर पीएम मोदी को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया। यशवंत सिन्हा ने पीएम मोदी के हाल ही में अर्थव्यवस्था पर दिए गए धाकड़ बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की।

बता दें इससे पहले यशवंत ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे केंद्र के फैसलों को गलत ठहराते हुए मोदी सरकार की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाया था।

6 दिन की पुलिस रिमांड पर राम रहीम की राजदार हनीप्रीत

यशवंत की इस बात पर पीएम मोदी ने खुद सामने आकर जवाब देना मुनासिब समझा। उन्होंने 4 अक्‍टूबर यानी बुधवार को यशवंत के दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

हालांकि मोदी जी ने अर्थव्यस्था में सुस्ती की बात स्वीकार की, लेकिन उन्होंने आलोचकों से कहा कि वे नकारात्मकता न फैलाएं। साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने का वादा किया।

मोदी ने कहा था, “पिछले तीन सालों में 7.5 प्रतिशत विकास दर के बाद गिरावट आई है। मैं इससे इंकार नहीं कर रहा। सरकार अर्थव्यवस्था की समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। हम निर्णय लेने के लिए तैयार हैं। हमने कई सारे कदम उठाए हैं। वित्तीय स्थिरता बनाए रखी जाएगी। हम निवेश और आर्थिक विकास को बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।”

LG पर भड़के केजरीवाल: कहा- मैं सीएम हूं, ‘मर्द के बच्चे हैं तो सामने आएं’

मोदी ने यह बात ऐसे समय में कही थी, जब यशवंत सिन्हा और विपक्षी दलों ने आर्थिक सुस्ती और बेरोजगारी को लेकर तीखा हमला बोला है, जिसके बाद अर्थव्यवस्था की सेहत को लेकर बहस शुरू हो गई है।

मोदी ने कहा कि उनकी “सरकार संवेदनशील है और कड़ी आलोचना का भी स्वागत करती है और हम उन सभी को विनम्रता और गंभीरता से लेते हैं। मैं सभी को, अपने आलोचकों को भी, आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम ऐसा नहीं मानते कि सबकुछ गलत है। लेकिन नकारात्मकता फैलाने से बचना चाहिए।”

अपनी बातों में उन्होंने आलोचकों की तुलना महाभारत के शल्य से की, जो कर्ण का सारथी था। वह हमेशा राजा को हतोत्साहित करता रहता था।

मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों को पहचानने की जरूरत है। इस पर यशवंत सिन्‍हा ने जवाब दिया है कि “मैं शल्‍य नहीं, भीष्‍म हूं। भीष्‍म तो बोले नहीं थे मगर मैं बोलूंगा और अर्थव्‍यवस्‍था का चीरहरण नहीं होने दूंगा।”

सिल्वरस्क्रीन पर जलवा बिखरने वाली हसीना ने खोला बड़ा राज, सुनाई ‘बाबा’ की खुद पर गुजरी कहानी

सिन्‍हा ने कहा, “महाभारत में हर तरह के चरित्र हैं, शल्‍य भी उनमें से एक है। शल्‍य कौरवों की ओर किस तरह शामिल हुए, कहानी सबको पता है। दुर्योधन ने उनको ठग लिया था। शल्‍य, नकुल और सहदेव के मामा थे। वे तो पांडवों की तरफ से लड़ना चाहते थे मगर ठगी के शिकार हुए। महाभारत में ही एक और चरित्र है भीष्‍म पितामह। भीष्‍म पर आरोप है कि जब द्रौपदी का चीरहरण हो रहा था तो वे खामोश रह गए। अब अगर अर्थव्‍यवस्‍था का चीरहरण होगा तो मैं बोलूंगा।”

इतना ही नहीं सिन्‍हा ने आगे कहा, “मुझे अंदाजा नहीं था कि जवाब देने के लिए खुद प्रधानमंत्री आगे आ जाएंगे। आकंड़ों का खेल खतरनाक होता है, आप कुछ साबित करेंगे, मैं दूसरे आंकड़े से दूसरी बात साबित कर दूंगा। जमीनी हकीकत की ओर देखिए।”

देखें वीडियो :-

LIVE TV