LG पर भड़के केजरीवाल: कहा- मैं सीएम हूं, ‘मर्द के बच्चे हैं तो सामने आएं’

अरविंद केजरीवालनई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली गेस्ट टीचर्स को रेग्युलर कराने के फैसले पर उपराज्यपाल के आपत्ति जताए जाने पर जमकर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा, “हमारे साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया जाता है. मैं एक इलेक्टेड सीएम हूं, कोई आतंकवादी नहीं.” बुधवार को दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा, “अधिकारियों के पीछे रहकर हमला करना बंद करें. मर्द के बच्चे हैं, तो सामने आकर राजनीति करें.”

आपको बता दें कि 4 घंटे की चर्चा के बाद गेस्ट टीचर्स को रेग्युलर करने का बिल दिल्ली विधानसभा में पास कर दिया गया. इस बिल पर उपराज्यपाल के आपत्ति जताए जाने पर सीएम ने उन पर निशाना साधा है.

बुधवार को केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली ने कोई लॉ सेक्रेटरी नहीं चुना है, बल्कि सीएम चुना है. मैं सीएम हूं. उपराज्यपाल कहते हैं कि डिप्टी सीएम और सीएम को फाइल नहीं दिखाई जाएगी. ऐसा क्या है इन फाइलों में? उपराज्यपाल को क्या हम आतंकवादी नजर आते हैं?”

अखिलेश बनेंगे सपा के मुखिया, आज होगा फैसला, जानें पूरी गणित

गेस्ट टीचर्स के बारे में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह मुद्दा काफी अहम है. हमें टीचर्स को सम्मान और सुरक्षा देनी चाहिए. उनकी तरक्की के रास्ते में बाधा नहीं बनना चाहिए. इस मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक हो जाए, तो ये फैसला एक हफ्ते में लागू हो जाएगा.

उपराज्यपाल पर एक बार फिर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “देश ब्यूरोक्रेसी से नहीं, डेमोक्रेसी से चलता है. अधिकारियों से नहीं, बल्कि हम लोगों से देश चलता है. अगर उपराज्यपाल को कोई आपत्ति है, तो उसे ठीक कराएं, लेकिन ऐसे बिल को रोक कर न रखें. ये अधिकारियों की बात कर रहे हैं, उन्हें इन्होंने डरा रखा है.”

सिल्वरस्क्रीन पर जलवा बिखरने वाली हसीना ने खोला बड़ा राज, सुनाई ‘बाबा’ की खुद पर गुजरी कहानी

नया कानून बनने पर गेस्ट टीचर्स को ये होंगे फायदे

स्कूलों में लंबे समय से अस्थायी तौर पर बच्चों को पढ़ा रहे गेस्ट टीचर्स को रेग्युलर किए जाने के बाद उन्हें 1300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वेतन मिलेगा. इसके तहत सरकार प्राइमरी शिक्षक (पीआरटी) को 700 रुपये प्रतिदिन की जगह करीब 32 हजार, ट्रेड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) को 800 रुपये प्रतिदिन के स्थान पर करीब 33 हजार और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) को 900 रुपये प्रतिदिन के स्थान पर करीब 34 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.

इतना ही नहीं अब गेस्ट टीचरों को रविवार और अन्य छुट्टियां भी मिलेंगी. इसके लिए उनके वेतन में किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी. इससे 17 हजार गेस्ट टीचर्स को लाभ मिलेगा.

LIVE TV