6 दिन की पुलिस रिमांड पर राम रहीम की राजदार हनीप्रीत

पुलिस रिमांड पर हनीप्रीतपंचकूला। बलात्कार के मामले में सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की करीबी और राजदार हनीप्रीत को पुलिस ने 38 दिनों बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। राष्ट्रद्रोह और हिंसा भड़काने के आरोप में हिरासत में ली गई हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने पंचकूला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड  में भेज दिया है।

खबरों के मुताबिक, भारी सुरक्षा के बीच पंचकूला में स्थित थाने से पुलिस हनीप्रीत को लेकर कोर्ट पहुंची। पुलिस द्वारा पूछताछ में हनीप्रीत कुछ सवालों के जवाब दिए हैं, लेकिन अभी पूछताछ बाकी है।

पुलिस को देर से मिली कामयाबी पर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक हनीप्रीत ने खुद ही अपनी गिरफ्तारी का रास्ता बनाया था।

बता दें हनीप्रीत को उसकी एक महिला साथी के साथ मंगलवार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस हनीप्रीत और उस महिला को करीब 4 बजे पंचकूला में स्थित थाने लाई। करीब एक घंटा कागज़ी कार्यवाही के बाद हनीप्रीत से पूछताछ शुरू हुई। करीब 2 घंटे चली। इसके बाद उसका हवालात से सामना करना पड़ा।

LIVE TV