महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल को भेजा भाजपा मंत्रियों का इस्तीफा

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो मंत्रियों के इस्तीफे राज्यपाल एन.एन.वोहरा को भेज दिया। चंद्र प्रकाश गंगा व चौधरी लाल सिंह दोनों मंत्री हीरानगर में हिंदू एकता मंच की रैली में भाग लेने के बाद विवादों में घिर गए। रैली में कठुआ दुष्कर्म व हत्या मामले में आरोपियों को बचाने की मांग की गई थी।

महबूबा मुफ्ती

जनता की भारी नाराजगी के बाद दोनों ने शुक्रवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में राज्य ईकाई प्रमुख सत शर्मा को इस्तीफा सौंपा। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने की और इसमें इस्तीफे को मुख्यमंत्री को भेजने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें:-दुष्कर्मियों के लिए फांसी की सजा जरूरी : फारुख अब्दुल्ला

इन दोनों मंत्रियों की भूमिका की वजह से राज्य के पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) व भारतीय जनता पार्टी गठबंधन पर संकट खड़ा हो गया था।

यह भी पढ़ें:-सरकार नहीं अपने दम पर ये गांव हुआ ‘सुपर हाईटेक’, परिंदा भी नहीं मार सकता पर

पीडीपी सूत्रों ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ने भाजपा हाईकमान को साफ कर दिया था कि जब तक दोनों मंत्री पद नहीं छोड़ेंगे तो वह राज्य के गठबंधन की अगुवाई जारी नहीं रख सकेंगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV