लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट: सात की मौत, पांच घायल, सीएम योगी ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश

लखनऊ में रविवार को एक पटाखा फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। इस हादसे में सात लोगों के मरने की आशंका है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। धमाका इतना जोरदार था कि इमारत पूरी तरह नष्ट हो गई, जिसे देखकर लोग सहम गए।

घटना गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा में हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश शुरू की। पुलिस, एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीमें भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने तथा घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।

LIVE TV